मुरैना। दो दिवसीय ग्वालियर चंबल दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना जिले के दौरे पर रहे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और इसकी रोकथाम के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिले के हर स्वास्थ्य समुदाय पर मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिला कलेक्टर और स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले जिले के ग्रामीण इलाको में हर स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल उपकरण की पूरी तरह से व्यवस्था की जाए.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिए जरुरी निर्देश
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इससे पहले ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ योजना तैयार की गई है.जिससे मुरैना जिले में किसी भी मेडिकल उपकरण की कमी न हो
लोगों से की वैक्सीन लगाने की अपील
केंद्रीय मंत्री ने टीकाकरण मिशन को लेकर भी जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए कहा गया है. क्योंकि संक्रमण की तीसरी लहर से पहले जिले में 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन होना बहुत अनिवार्य है और इसी वैक्सीनेशन की वजह से हम कोरोना को हरा सकते हैं.तोमर ने कोरोना के गाइडलाइन के पालन की भी लोगों से अपील की है. साथ ही अफसरों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं.