ETV Bharat / state

नेतृत्व, नेता और मुद्दा विहीन पार्टी है कांग्रेस: बीजेपी विधायक

मुरैना जिले के चुनाव प्रभारी और मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन, मुद्दा विहीन और नेता विहीन पार्टी है.

Narayan Tripathi attacked Congress fiercely in morena
मुरैना चुनाव प्रभारी और मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 12:02 PM IST

मुरैना। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन और नेता विहीन पार्टी है. जिसके पास देश और प्रदेश में ना तो कोई नेता है और ना ही कोई नेतृत्व. बस उल्टे-सीधे आरोप लगाकर कांग्रेस अपने आप को जिंदा रहने का एहसास कराती है. बता दें कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी उपचुनाव में मुरैना जिले के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं.

मुरैना चुनाव प्रभारी और मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी

बीजेपी विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो भी घोषणा करते हैं, वे उन्हें पूरा भी करते हैं. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मेरी विधानसभा में मैंने देखा है. कांग्रेस ने अपने कर्मों से प्रदेश में अपनी सरकार गिराई है. जहां कोई सरपंच अपना पद छोड़ना नहीं चाहता, वहीं 25 विधायकों ने अपना पर छोड़ा है. इससे साफ जाहिर है कि वह कितने परेशान रहे होंगे.

वहीं त्रिपाठी ने दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी बातों को कोई भी सीरियस नहीं लेता है. दिग्विजय सिंह अगर सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार कराएं, तो बीजेपी की जीत अपने आप की हो जाएगी. वहीं उत्खनन के सवाल पर त्रिपाठी ने उत्खनन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

मुरैना। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन और नेता विहीन पार्टी है. जिसके पास देश और प्रदेश में ना तो कोई नेता है और ना ही कोई नेतृत्व. बस उल्टे-सीधे आरोप लगाकर कांग्रेस अपने आप को जिंदा रहने का एहसास कराती है. बता दें कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी उपचुनाव में मुरैना जिले के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं.

मुरैना चुनाव प्रभारी और मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी

बीजेपी विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो भी घोषणा करते हैं, वे उन्हें पूरा भी करते हैं. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मेरी विधानसभा में मैंने देखा है. कांग्रेस ने अपने कर्मों से प्रदेश में अपनी सरकार गिराई है. जहां कोई सरपंच अपना पद छोड़ना नहीं चाहता, वहीं 25 विधायकों ने अपना पर छोड़ा है. इससे साफ जाहिर है कि वह कितने परेशान रहे होंगे.

वहीं त्रिपाठी ने दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी बातों को कोई भी सीरियस नहीं लेता है. दिग्विजय सिंह अगर सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार कराएं, तो बीजेपी की जीत अपने आप की हो जाएगी. वहीं उत्खनन के सवाल पर त्रिपाठी ने उत्खनन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.