ETV Bharat / state

प्रदेश की इस नगर पालिका में पदस्थ हैं दो सीएमओ, दोनों में मचा है घमासान

मुरैना के जौरा नगर पालिका में दो सीएमओ पदस्थ हैं. जिस पर दोनों में घमासान चल रहा है. लेकिन इन दोनों की लड़ाई में नगर पालिका में सभी विकास के कार्य रुके हुए हैं.

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 1:17 PM IST

जौरा नगर पालिका में दो सीएमओ को लेकर मचा घमासान

मुरैना। जिले की जौरा नगर परिषद में तीन अक्टूबर को होने वाले विशेष सम्मलेन को लेकर घमासान मचा हुआ है. नगर पालिका में दो सीएमओ पदस्थ हैं. दोनों ही सीएमओ के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. कलेक्टर प्रियंका दास के आदेश का भी इन सीएमओं पर फर्क नहीं पड़ रहा.

जौरा नगर पालिका में दो सीएमओ को लेकर मचा घमासान

पूर्व सीएमओ रामप्रकाश जगनैरिया का स्थानांन्तरण किया गया था. जिसके बाद संतोष सिहारे ने दतिया से स्थानांन्तरण होकर जौरा में सीएमओ का पद संभाल लिया था. वहीं रामप्रकाश जगनैरिया कोर्ट से स्टे लेकर वापस आग गए. जिससे अब दोनों ही एक दूसरे को सीएमओ मानने से इंकार कर रहे हैं. सीएमओ की इस लड़ाई में नगर पालिका में सभी विकास के कार्य रूके पड़े हैं.

विशेष सम्मेलन को लेकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष के बीच भी लड़ाई
पूर्व सीएमओ जगनेरिया का कहना है कि विशेष सम्मेलन आयोजित करने को लेकर अध्यक्ष को पत्र लिखे गए थे. लेकिन अध्यक्ष के विशेष सम्मेलन की तारीख नहीं देने पर नगर पालिका उपाध्यक्ष की सहमति ली गई. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की तरफ से की गई किसी प्रकार की कार्रवाई के दस्तावेज नगर पालिका कार्यालय में मौजूद नहीं है. सीएमओ का कहना है कि विशेष सम्मेलन अपने निर्धारित समय और तारीख पर ही होगा.

नगर पालिका अध्यक्ष उषा सिंघल का आरोप है कि ये विशेष सम्मेलन गलत तरीके से बुलाया गया है. जिसकी उनके पास कोई सूचना नहीं है. अध्यक्ष का कहना कि विशेष सम्मेलन की जानकारी उन्हें एक अखबार से मिली. पार्षदों के बहुमत के बिना सम्मेलन नहीं हो सकता. दोनों ही सीएमओ के केस कोर्ट में चल रहे रहे हैं. कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसके आधार पर सीएमओ को पदस्थ कर लिया जाएगा.

मुरैना। जिले की जौरा नगर परिषद में तीन अक्टूबर को होने वाले विशेष सम्मलेन को लेकर घमासान मचा हुआ है. नगर पालिका में दो सीएमओ पदस्थ हैं. दोनों ही सीएमओ के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. कलेक्टर प्रियंका दास के आदेश का भी इन सीएमओं पर फर्क नहीं पड़ रहा.

जौरा नगर पालिका में दो सीएमओ को लेकर मचा घमासान

पूर्व सीएमओ रामप्रकाश जगनैरिया का स्थानांन्तरण किया गया था. जिसके बाद संतोष सिहारे ने दतिया से स्थानांन्तरण होकर जौरा में सीएमओ का पद संभाल लिया था. वहीं रामप्रकाश जगनैरिया कोर्ट से स्टे लेकर वापस आग गए. जिससे अब दोनों ही एक दूसरे को सीएमओ मानने से इंकार कर रहे हैं. सीएमओ की इस लड़ाई में नगर पालिका में सभी विकास के कार्य रूके पड़े हैं.

विशेष सम्मेलन को लेकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष के बीच भी लड़ाई
पूर्व सीएमओ जगनेरिया का कहना है कि विशेष सम्मेलन आयोजित करने को लेकर अध्यक्ष को पत्र लिखे गए थे. लेकिन अध्यक्ष के विशेष सम्मेलन की तारीख नहीं देने पर नगर पालिका उपाध्यक्ष की सहमति ली गई. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की तरफ से की गई किसी प्रकार की कार्रवाई के दस्तावेज नगर पालिका कार्यालय में मौजूद नहीं है. सीएमओ का कहना है कि विशेष सम्मेलन अपने निर्धारित समय और तारीख पर ही होगा.

नगर पालिका अध्यक्ष उषा सिंघल का आरोप है कि ये विशेष सम्मेलन गलत तरीके से बुलाया गया है. जिसकी उनके पास कोई सूचना नहीं है. अध्यक्ष का कहना कि विशेष सम्मेलन की जानकारी उन्हें एक अखबार से मिली. पार्षदों के बहुमत के बिना सम्मेलन नहीं हो सकता. दोनों ही सीएमओ के केस कोर्ट में चल रहे रहे हैं. कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसके आधार पर सीएमओ को पदस्थ कर लिया जाएगा.

Intro:एंकर - मुरैना जिले की जौरा नगर पंचायत इस समय कुश्ती का अखाडा बनी हुई है, ऐसी नगर पालिका जहां पर दो दो सीएमओ पदस्थ है,,दौनो के ही मामले कोर्ट में विचाराधीन है,,हालात ये है कि कलेक्टर प्रियंका दास के आदेष का भी इन सीएमओ पर फर्क नही पड रहा है,,,इसी के चलते एक बार फिर से विषेश सम्मेलन को लेकर नगर पालिका में घमासान मचा हुआ है। दरअसल पूर्व सीएमओ जगनेरिया ने नगर पालिका उपाध्यक्ष की सहमति लेकर विषेश सम्मेलन 3 अक्टूबर को बुलाया है,,,जिसकी सूचना अध्यक्ष तक को नही है,,अब अध्यक्ष का आरोप है कि ये विषेश सम्मेलन गलत तरीके से बुलाया गया है जिसकी उनके पास कोई सूचना नही है।
Body:वीओ1- नगर पालिका जौरा में इस समय नूरा कुष्त्ती का माहौल बना हुआ है,,पूर्व सीएमओ रामप्रकाष जगनैरिया जिनका स्थानांन्तरण किया गया था वो कोर्ट से स्टे लेकर वापस आग वही दतिया से स्थानांन्तरण होकर आए संतोश सिहारे तब तक ज्वाॅइन कर चुके थे,,पर अब दौनो ही एक दूसरे को सीएमओ मानने से इंकार कर रहे है,,,यही बजह है कि नगर पालिका में सभी विकास के कार्य रूके पडै है,,अब मामला विषेश सम्मेलन को लेकर है,,जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष के बीच की लडाई भी सामने आ गई,,,अध्यक्ष जहां संतोश सिहारे का समर्थन कर रही है तो वही रामप्रकाष जगनेरिया को उपाध्यक्ष का समर्थन है,,,ऐसे में अब 3 अक्टूबर को होने वाला विषेश सम्मेलन होगा या नही ये तो आने वा ला समय ही बताएगा
Conclusion:बाइट1  - उषा सिंंघल   -------- अध्यक्ष जौरा 

 बाइट2  - संंतोष सिहारेे    --------- पूर्व सीएमओ जौरा 

 बाइट3  - रामप्रकाष जगनेरिया   ------- नवीन सीएमओ जौरा
(टोपी पहने हुए है )
Last Updated : Oct 3, 2019, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.