मुरैना। बानमौर कस्बे के सराफा बाजार में व्यापारी गोविंद सोनी की सराफा की दुकान है. शुक्रवार रात व्यापारी रोज की तरह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर फूलगंज जा रहा था. गोविंद सोनी न दुकान बंद करने से पहले सोने चांदी के जेवर इकट्ठा कर घर ले जाते हैं. जिससे इन्हें सुरक्षित रखा जा सके. गोविंद सोनी जब फूलगंज इलाके में अपने घर के पास ही थे कि माहोर धर्मशाला के सामने दो बाइक सवार बदमाश आ गए.
गुस्साए व्यापारी पहुंचे पुलिस थाने : बाइक सवार बदमाशों ने आते ही कट्टे से पहले फायर किया. इसके बाद गोविंद सोनी के सिर में कट्टे के बट से हमला किया. इसके बाद उनका चांदी से भरा थैला लूटा और भाग गए. थैले में लगभग 15 किलो चांदी थी. इसकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है. घटना के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए. व्यापारी पुलिस थाने पर इकट्ठा हो गए.
![looted 15 kg of silver ornaments](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01-loot-pkg-10021_03122022102414_0312f_1670043254_959.jpg)
सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस : सभी व्यापारी बदमाशों को पकड़ने की मांग कर रहे थे. बानमौर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह का कहना था कि बदमाशों के CCTV फुटेज मिल गए हैं, उसके आधार पर तलाश किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.