ETV Bharat / state

MP Morena Kidnap Case : 10 लाख की फिरौती के लिए टैक्सी मालिक का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में मुक्त कराया, दो अपहर्ता गिरफ्तार - पुलिस ने 6 घंटे में मुक्त कराया

चंबल में लूट, डकैती और अपहरण की घटनाएं आम हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से इन घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है. जिले में 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए तीन बदमाशों ने एक युवक का अपहरण (Taxi owner kidnapped) कर लिया. इसकी सूचना मिली तो जिले की सभी थानों की पुलिस सक्रिय हो गई. शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 6 घंटे की कार्रवाई के दौरान अपहृत को मुक्त कराने के साथ दो बदमाशों को बड़ा गांव क्षेत्र से गिरफ्तार (Two kidnappers arrested) कर लिया. पुलिस ने अपहृत की बोलेरो जीप भी जब्त कर जौरा थाना पुलिस को सौंप दी है. (MP Morena crime news)(Demand ransom of 10 lakh) (Police freed in 6 hours)

MP Morena Kidnap Case
10 लाख की फिरौती के लिए टैक्सी मालिक का अपहरण
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:45 AM IST

मुरैना। शहर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात 8 बजे बड़े गांव हाईवे के पास घेराबंदी कर अपहृत युवक पवन गोस्वामी की बोलेरो को टक्कर मारकर रुकवाया और दो उसमें सवार दो बदमाश पवन बघेल निवासी सुहांस थाना एंडोरी भिंड और दीपक बघेल निवासी मानपुर बल्ला को गिरफ्तार कर लिया.वहीं बदमाशों के कब्जे से लोडेड कट्टा भी जब्त किया है. पुलिस ने बोलेरो में बंधक बनाए गाड़ी मालिक पवन गोस्वामी को मुक्त कराने में सफलता हासिल की.

ऐसे रची अपहरण की साजिश : बोलेरो के पीछे बाइक से चल रहा आरोपी धर्म सिंह तोमर निवासी सुहांस थाना एंडोरी भिंड मौके से भागने में सफल हो गया. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों में से एक बदमाश पवन गोस्वामी के ही गांव का है, जिसने अपने मौसी के लड़के सहित एक अन्य बदमाश के साथ पवन के अपहरण की साजिश रची. जौरा थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की है.

Sheopur Crime News: श्योपुर अपहरण हुए जिला पंचायत सदस्य पहुंचे घर, पत्रकारों को सुनाई आपबीती

अपहृत युवक की जुबानी : अपहृत युवक पवन गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे दो अपहर्ता पवन बघेल और धर्म सिंह तोमर ग्राहक बनकर जौरा कस्बे में मेरे घर पहुंचे और बोले कि उन्हें निरार माता जाना है. इसके लिए बोलेरो हायर करना चाहते हैं. किराया तय होने के बाद वह पार्टी लेकर निरार चला गया. निरार से जौरा वापसी के दौरान रास्ते में अपहर्ताओं ने उसको बोलेरो से उतारकर पीटा और हाथ-पैर बांधकर उसी गाड़ी में डाल लिया. बोलेरो को धर्मसिंह की जगह दीपक बघेल निवासी मानपुर बल्ला चलाने लगा और धर्मसिंह उसकी बाइक लेकर बोलेरो के पीछे चलने लगा. अपहर्ताओं ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. फिरौती वसूलने के लिए अपहर्ता बोलेरो और उसे जौरा से मुरैना होते हुए बड़े गांव तक लेकर पहुंचे. (MP Morena crime news) (Taxi owner kidnapped) (Demand ransom of 10 lakh) (Police freed in 6 hours) (Two kidnappers arrested)

मुरैना। शहर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात 8 बजे बड़े गांव हाईवे के पास घेराबंदी कर अपहृत युवक पवन गोस्वामी की बोलेरो को टक्कर मारकर रुकवाया और दो उसमें सवार दो बदमाश पवन बघेल निवासी सुहांस थाना एंडोरी भिंड और दीपक बघेल निवासी मानपुर बल्ला को गिरफ्तार कर लिया.वहीं बदमाशों के कब्जे से लोडेड कट्टा भी जब्त किया है. पुलिस ने बोलेरो में बंधक बनाए गाड़ी मालिक पवन गोस्वामी को मुक्त कराने में सफलता हासिल की.

ऐसे रची अपहरण की साजिश : बोलेरो के पीछे बाइक से चल रहा आरोपी धर्म सिंह तोमर निवासी सुहांस थाना एंडोरी भिंड मौके से भागने में सफल हो गया. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों में से एक बदमाश पवन गोस्वामी के ही गांव का है, जिसने अपने मौसी के लड़के सहित एक अन्य बदमाश के साथ पवन के अपहरण की साजिश रची. जौरा थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की है.

Sheopur Crime News: श्योपुर अपहरण हुए जिला पंचायत सदस्य पहुंचे घर, पत्रकारों को सुनाई आपबीती

अपहृत युवक की जुबानी : अपहृत युवक पवन गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे दो अपहर्ता पवन बघेल और धर्म सिंह तोमर ग्राहक बनकर जौरा कस्बे में मेरे घर पहुंचे और बोले कि उन्हें निरार माता जाना है. इसके लिए बोलेरो हायर करना चाहते हैं. किराया तय होने के बाद वह पार्टी लेकर निरार चला गया. निरार से जौरा वापसी के दौरान रास्ते में अपहर्ताओं ने उसको बोलेरो से उतारकर पीटा और हाथ-पैर बांधकर उसी गाड़ी में डाल लिया. बोलेरो को धर्मसिंह की जगह दीपक बघेल निवासी मानपुर बल्ला चलाने लगा और धर्मसिंह उसकी बाइक लेकर बोलेरो के पीछे चलने लगा. अपहर्ताओं ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. फिरौती वसूलने के लिए अपहर्ता बोलेरो और उसे जौरा से मुरैना होते हुए बड़े गांव तक लेकर पहुंचे. (MP Morena crime news) (Taxi owner kidnapped) (Demand ransom of 10 lakh) (Police freed in 6 hours) (Two kidnappers arrested)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.