ETV Bharat / state

MP Morena कार में रखकर विशाखापट्टनम से गाजियाबाद जा रहा 37 किलो गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार - MP Morena 37 kg ganja caught

मुरैना जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने विशाखापट्टनम से गाजियाबाद ले जाया जा रहा 5 लाख रुपए कीमत का 37 किलो गांजा पकड़ने में सफलता हांसिल की है. ये गांजा नेशनल हाईवे 44 पर एक कार से पकड़ा है. पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त मुजफ्फरनगर के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार (Two smugglers arrested) किया है. पकडे गए गांजे की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

MP Morena 37 kg ganja caught in a car
37 किलो गांजा पकड़ा दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 4:44 PM IST

37 किलो गांजा पकड़ा दो तस्कर गिरफ्तार

मुरैना। बानमौर SDOP दीपाली चंदेरिया ने बताया की नूराबाद थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली पास नंबर की स्लेटी रंग की हुंडई कार से गांजा को ग्वालियर से दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है. पुलिस ने हाइवे-44 पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया तो कार DL-3C-BE1193 में सवार तस्करों ने पुलिस को देखते ही वाहन को रोकने की बजाय उसे तेजी से दौड़ाया. पुलिस ने तस्करों का पीछा करते हुए कार को सेठ सांवरिया ढाबा के पास ओवरटेक कर रोक लिया.

MP Morena 37 kg ganja caught in a car
37 किलो गांजा पकड़ा दो तस्कर गिरफ्तार

Indore Crime News: एनसीबी की टीम ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा, 300 किलो गांजा जब्त

कार के पीछे डिग्गी में रखा था 37 किलो गांजा : जब कार को थाने लाकर तलाशी ली गई तो उसमें पीछे की डिग्गी में 37 किलो गांजा के पैकेट पाए गए. मादक पदार्थ के परिवहन के संबंध में कार सवार तस्कर नासिर पुत्र सज्जाद अली खान और आरोपी गुलजार पुत्र महबूब खान निवासी हुसैनपुर मुजफ्फरनगर यूपी से कागजात दिखाने को कहा गया तो वो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. तस्करों ने पुलिस को बताया कि वो विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आ रहे हैं और उसे गाजियाबाद ले जाया जाया जा रहा है. पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में 5 लाख 55 हजार रुपए बताई गई है. एडीओपी बानमौर दीपाली चंदेरिया का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

37 किलो गांजा पकड़ा दो तस्कर गिरफ्तार

मुरैना। बानमौर SDOP दीपाली चंदेरिया ने बताया की नूराबाद थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली पास नंबर की स्लेटी रंग की हुंडई कार से गांजा को ग्वालियर से दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है. पुलिस ने हाइवे-44 पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया तो कार DL-3C-BE1193 में सवार तस्करों ने पुलिस को देखते ही वाहन को रोकने की बजाय उसे तेजी से दौड़ाया. पुलिस ने तस्करों का पीछा करते हुए कार को सेठ सांवरिया ढाबा के पास ओवरटेक कर रोक लिया.

MP Morena 37 kg ganja caught in a car
37 किलो गांजा पकड़ा दो तस्कर गिरफ्तार

Indore Crime News: एनसीबी की टीम ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा, 300 किलो गांजा जब्त

कार के पीछे डिग्गी में रखा था 37 किलो गांजा : जब कार को थाने लाकर तलाशी ली गई तो उसमें पीछे की डिग्गी में 37 किलो गांजा के पैकेट पाए गए. मादक पदार्थ के परिवहन के संबंध में कार सवार तस्कर नासिर पुत्र सज्जाद अली खान और आरोपी गुलजार पुत्र महबूब खान निवासी हुसैनपुर मुजफ्फरनगर यूपी से कागजात दिखाने को कहा गया तो वो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. तस्करों ने पुलिस को बताया कि वो विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आ रहे हैं और उसे गाजियाबाद ले जाया जाया जा रहा है. पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में 5 लाख 55 हजार रुपए बताई गई है. एडीओपी बानमौर दीपाली चंदेरिया का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.