ETV Bharat / state

Aindal Singh Kansana, पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना और बेटे पर थाना प्रभारी को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप

मुरैना जिले के सुमावली थाना प्रभारी SI मनोज यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया. इसमें उन्होंने पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना और उनके बेटे बंकु कंषाना पर आरोप लगाया है कि वो गलत कामों के लिए उन पर दवाब बनाते हैं. वीडियो में बताया की उनका कहना नहीं मानने पर नौकरी से निकलवाने और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. mp minister aindal singh Kansana, aindal singh Kansana threats police inspector, thana prabhari sumawali morena, morena bjp leader threats policewala

aindal singh Kansana threats police inspector
पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना और बेटे पर थाना प्रभारी को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 1:35 PM IST

मुरैना। बीते एक माह से सुमावली थाना प्रभारी के खिलाफ पूर्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र सुमावली क्षेत्र से जबरन वसूली, झूठे केसों में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये मांगने जैसी कई शिकायतें SP को मिली हैं. मगर जांच से पहले ही थाना प्रभारी का एक वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. थाना प्रभारी वीडियो में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में थाना प्रभारी बोल रहे हैं कि उनके माता-पिता का साया उठ गया, छोटा भाई भी नहीं रहा, मुझ पर बहुत जिम्मेदारियां हैं. मैं सुमावली थाना प्रभारी मनोज यादव अपने पूरे होशो-हवास में यह वीडियो बना रहा हूँ. मैं फरवरी से सुमावली थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हूं, तब से अभी तक लगातार पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना और उनका लड़का बंकू, गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाते रहते हैं. नहीं तो नौकरी लेने और 376 जैसे केस में फंसाने का धमकी देते हैं. (mp minister aindal singh Kansana) (aindal singh Kansana threats police inspector)

मुरैना थाना प्रभारी का ऐंदल सिंह कंसाना पर आरोप

ग्वालियर के बीजेपी नेताओं पर भी आरोप: रामनिवास शर्मा जो ग्वालियर के भाजपा नेता हैं, उनका एक डंपर हमने कुछ महीने पहले बिना रायल्टी के जब्त किया था. उसने भी मुझे फोन पर काफी धमकियां दीं और मेरी नौकरी छीनने की धमकी दी. पूर्व मंत्री ऐदल कंषाना ने भी सस्पेंड कराने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक का भी फोन आया था, तो मैंने उनको सारी बात बता दी थी, कि सर यह बिना रायल्टी का है, केस दर्ज कर दिया है. मैं काफी दुखी हूं, क्योंकि यह राजनेता हैं, इनकी पहुंच ऊपर है. मैं एक छोटा कर्मचारी हूं, मां-बाप का साया चला गया है. छोटा भाई ASI था और SP आफिस में पदस्थ था, उसका भी देहांत हो चुका है. छोटे भाई की दो बच्चियों की जिम्मेदारी भी मेरे पास है। (thana prabhari sumawali morena) (morena bjp leader threats policewala)

महकमे में हड़कंप, वीडियो शेयर करने पर कार्रवाई की चेतावनी: सुमावली थाना प्रभारी मनोज यादव ने यह वीडियो अपने कुछ नजदीकियों के अलावा मुरैना पुलिस के वाट्सअप ग्रुप पर भी डाल दिया. इसके बाद पुलिस महकमे में ऐसा हड़कंप मचा कि वरिष्ठ अफसरों ने सुमावली थाना प्रभारी को फोन लगाकर जमकर फटकारा. बानमोर SDOP दीपाली चंदौरिया ने विभाग के वाट्सअप ग्रुप पर लिखा कि किसी भी पुलिसकर्मी ने यह वीडियो किसी को शेयर किया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार साइबर सेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के वाट्सअप, मैसेंजर पर नजर गड़ाए बैठे हुए हैं.

एसपी ने थाना प्रभारी का बताया स्वास्थ्य ख़राब: इस मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है की सुमावली थाना प्रभारी ने जो वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर डाला है, वैसी कोई शिकायत उन्होंने कभी मुझसे नहीं की. थाना प्रभारी का स्वास्थ्य कुछ खराब है, ऐसे में उनसे यह वीडियो शेयर हो गया, इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है.

पूर्व मंत्री के बेटे ने ये कहा: पूर्व मंत्री ऐंदल कंषाना के बेटे बंकू कंषाना ने कहा की यह वीडियो मैंने भी देखा. सुमावली थाना प्रभारी से मेरी महीनों से बात नहीं हुई, कॉल डिटेल निकलवाने पर यह बात सामने आ जाएगी. FIR या कार्रवाई के लिए न तो मैं और न हीं मेरे पिताजी किसी भी थाना प्रभारी को कभी फोन करते हैं. सुमावली थाना प्रभारी दिनभर नशे की हालत में रहते हैं, उनसे पूरा स्टाफ परेशान है. कई लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली है. दो दिन पहले ही एक ग्रामीण से 50 हजार रुपये वसूल किए हैं. यह हरकत उन्होंने किसके बहकावे में आकर या नशे की हालत में की है, इसकी सच्चाई जल्द मीडिया के सामने लाई जाएगी। (thana prabhari sumawali morena) (morena bjp leader threats policewala)

मुरैना। बीते एक माह से सुमावली थाना प्रभारी के खिलाफ पूर्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र सुमावली क्षेत्र से जबरन वसूली, झूठे केसों में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये मांगने जैसी कई शिकायतें SP को मिली हैं. मगर जांच से पहले ही थाना प्रभारी का एक वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. थाना प्रभारी वीडियो में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में थाना प्रभारी बोल रहे हैं कि उनके माता-पिता का साया उठ गया, छोटा भाई भी नहीं रहा, मुझ पर बहुत जिम्मेदारियां हैं. मैं सुमावली थाना प्रभारी मनोज यादव अपने पूरे होशो-हवास में यह वीडियो बना रहा हूँ. मैं फरवरी से सुमावली थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हूं, तब से अभी तक लगातार पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना और उनका लड़का बंकू, गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाते रहते हैं. नहीं तो नौकरी लेने और 376 जैसे केस में फंसाने का धमकी देते हैं. (mp minister aindal singh Kansana) (aindal singh Kansana threats police inspector)

मुरैना थाना प्रभारी का ऐंदल सिंह कंसाना पर आरोप

ग्वालियर के बीजेपी नेताओं पर भी आरोप: रामनिवास शर्मा जो ग्वालियर के भाजपा नेता हैं, उनका एक डंपर हमने कुछ महीने पहले बिना रायल्टी के जब्त किया था. उसने भी मुझे फोन पर काफी धमकियां दीं और मेरी नौकरी छीनने की धमकी दी. पूर्व मंत्री ऐदल कंषाना ने भी सस्पेंड कराने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक का भी फोन आया था, तो मैंने उनको सारी बात बता दी थी, कि सर यह बिना रायल्टी का है, केस दर्ज कर दिया है. मैं काफी दुखी हूं, क्योंकि यह राजनेता हैं, इनकी पहुंच ऊपर है. मैं एक छोटा कर्मचारी हूं, मां-बाप का साया चला गया है. छोटा भाई ASI था और SP आफिस में पदस्थ था, उसका भी देहांत हो चुका है. छोटे भाई की दो बच्चियों की जिम्मेदारी भी मेरे पास है। (thana prabhari sumawali morena) (morena bjp leader threats policewala)

महकमे में हड़कंप, वीडियो शेयर करने पर कार्रवाई की चेतावनी: सुमावली थाना प्रभारी मनोज यादव ने यह वीडियो अपने कुछ नजदीकियों के अलावा मुरैना पुलिस के वाट्सअप ग्रुप पर भी डाल दिया. इसके बाद पुलिस महकमे में ऐसा हड़कंप मचा कि वरिष्ठ अफसरों ने सुमावली थाना प्रभारी को फोन लगाकर जमकर फटकारा. बानमोर SDOP दीपाली चंदौरिया ने विभाग के वाट्सअप ग्रुप पर लिखा कि किसी भी पुलिसकर्मी ने यह वीडियो किसी को शेयर किया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार साइबर सेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के वाट्सअप, मैसेंजर पर नजर गड़ाए बैठे हुए हैं.

एसपी ने थाना प्रभारी का बताया स्वास्थ्य ख़राब: इस मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है की सुमावली थाना प्रभारी ने जो वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर डाला है, वैसी कोई शिकायत उन्होंने कभी मुझसे नहीं की. थाना प्रभारी का स्वास्थ्य कुछ खराब है, ऐसे में उनसे यह वीडियो शेयर हो गया, इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है.

पूर्व मंत्री के बेटे ने ये कहा: पूर्व मंत्री ऐंदल कंषाना के बेटे बंकू कंषाना ने कहा की यह वीडियो मैंने भी देखा. सुमावली थाना प्रभारी से मेरी महीनों से बात नहीं हुई, कॉल डिटेल निकलवाने पर यह बात सामने आ जाएगी. FIR या कार्रवाई के लिए न तो मैं और न हीं मेरे पिताजी किसी भी थाना प्रभारी को कभी फोन करते हैं. सुमावली थाना प्रभारी दिनभर नशे की हालत में रहते हैं, उनसे पूरा स्टाफ परेशान है. कई लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली है. दो दिन पहले ही एक ग्रामीण से 50 हजार रुपये वसूल किए हैं. यह हरकत उन्होंने किसके बहकावे में आकर या नशे की हालत में की है, इसकी सच्चाई जल्द मीडिया के सामने लाई जाएगी। (thana prabhari sumawali morena) (morena bjp leader threats policewala)

Last Updated : Aug 27, 2022, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.