मुरैना। जिले के पहाड़गढ़ और श्योपुर जिले में आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी में नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने कहा कि, दस्यु मुक्त हो चुकी चंबल घाटी में डकैत गिरोह की गतिविधियों से पूरे प्रदेश की छवि बदनाम हो रही है. सीएम ने नाराजगी जाहिर की तो चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला सीधे पहाड़गढ़ थाने पहुंच गए. यहां उन्होंने श्योपुर और मुरैना एसपी से कह दिया कि कुछ भी हो डकैत गिरोह का खात्मा करो. (Mp CM Shivraj Singh Chouhan) (Shivraj Singh Chouhan video conference) (Gudda gang movement Mp) (Morena gang member house zamindoj)
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा: गुरुवार को सीएम हाउस में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मुरैना कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन, एसपी आशुतोष बागरी से मुरैना के चांचुल में 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के आतंक पर चर्चा करते हुए कहा कि, जनता की सुरक्षा हमारा दायित्व है. पूरा प्रदेश डकैत मुक्त हो चुका है. मुरैना के पहाड़गढ़ क्षेत्र के गांव चांचुल में डकैत गिरोह द्वारा आए दिन ग्रामीणों को धमकाने की सूचनाएं मिल रही हैं, यह ठीक नहीं है. डकैत गिरोह पर तत्काल सख्त एक्शन लो.
गुड्डा गैंग के इनामी सदस्य का मकान तोड़ा: मुरैना सीएम की नाराजगी और एडीजीपी की बॉर्डर मीटिंग के तत्काल बाद नूराबाद व बानमोर थाने का पुलिस फोर्स जेसीबी मशीनों के साथ सीधे नूराबाद थाना क्षेत्र के लोहगढ़ गांव में पहुंचा, यहां 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य करुआ गुर्जर (10 हजारी) का मकान बना था. पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इनामी डकैत का पक्का मकान चंद घंटों में ही जमींदोज कर दिया गया. (Mp CM Shivraj Singh Chouhan) (Shivraj Singh Chouhan video conference) (Gudda gang movement Mp) (Morena gang member house zamindoj)