मुरैना। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जयंती को एनएसयूआई ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर एनएसयूआई ने एक पीड़ित परिवार को 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. जिस पीड़िता की एनएसयूआई द्वारा मदद की गई है, उसके पिता रणवीर सखवार की आगरा में हार्ड अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद मजदूर रणवीर के परिजनों की आर्थिक मदद की गई.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गौरव बाथम ने बताया कि बेटी बड़ी है. जिसकी उम्र 17 साल है और बायो की छात्रा है. ऐसे में उसे पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत होगी ही. मृतक मजदूर की बेटी की पढ़ाई के लिए एनएसयूआई ने बेटी के नाम 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की बैंक एफडीआर बनवाकर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर पीड़ित परिवार को भेंट की.
परिवार में अकेला था कमाने वाला
रणवीर सखवार मजदूर का दिल्ली में मजदूरी का काम करता था. उसके परिवार में विधवा मां, पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है. मजदूर के सभी बच्चे अभी नाबालिग हैं. जिसके बाद कांग्रेस के छात्र संगठन ने आगे आकर सहयोग राशि के तौर पर 31 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की पेशकश की है.