मुरैना। एमपी की राजनीति में इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर खूब चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर वह चर्चा में हैं, इस बार अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की चरण वंदना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुरैना एसडीएम और तहसीलदार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मुरैना सर्किट हाउस का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेसियों ने धड़ाधड़ ट्वीट करना शुरू कर दिया है. तो वहीं ग्वालियर कांग्रेस प्रवक्ता ने तो इसे सत्ता से भयभीत नौकरशाही कहा है.
-
माननीय के पैरों में अधिकारियों की चरण वंदना...शनिवार को मुरैना(MP) के एसडीएम और तहसीलदार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे है l क्या इतने भयभीत हो गए हैं मध्य प्रदेश के नौकरशाह ??@CMMadhyaPradesh @nstomar @OfficeofSSC @jitupatwari @OfficeOfKNath pic.twitter.com/iuC6Jd6pZ5
— R.P. SINGH {Ram Pratap Singh} (@rpsinghcongress) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय के पैरों में अधिकारियों की चरण वंदना...शनिवार को मुरैना(MP) के एसडीएम और तहसीलदार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे है l क्या इतने भयभीत हो गए हैं मध्य प्रदेश के नौकरशाह ??@CMMadhyaPradesh @nstomar @OfficeofSSC @jitupatwari @OfficeOfKNath pic.twitter.com/iuC6Jd6pZ5
— R.P. SINGH {Ram Pratap Singh} (@rpsinghcongress) January 6, 2024माननीय के पैरों में अधिकारियों की चरण वंदना...शनिवार को मुरैना(MP) के एसडीएम और तहसीलदार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे है l क्या इतने भयभीत हो गए हैं मध्य प्रदेश के नौकरशाह ??@CMMadhyaPradesh @nstomar @OfficeofSSC @jitupatwari @OfficeOfKNath pic.twitter.com/iuC6Jd6pZ5
— R.P. SINGH {Ram Pratap Singh} (@rpsinghcongress) January 6, 2024
अधिकारियों ने छुए नरेंद्र सिंह तोमर के पैर
जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बीते दिन शनिवार की दोपहर अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचे थे. दरअसल, वे यहां पर पत्रकारों के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे. उनके इंतजार में सर्किट हाउस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जिला और राजस्व विभाग के अधिकारी भी खड़े हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष जैसे ही अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, कार्यकर्ता एक-एक कर उनके पैरों में गिरने लगे. इसी दौरान वहां पर मौजूद मुरैना एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह और तहसीलदार कुलदीप दुबे ने भी उनके पैर छुए.
यहां पढ़ें... |
कांग्रेस ने कसा बीजेपी पर तंज
एसडीएम और तहसीलदार द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के पैर छूने वाला नजारा बीजेपी के किसी कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो पर कांग्रेस नेताओं की नजर पड़ी तो, धड़ाधड़ ट्वीट आना शुरू हो गए. ग्वालियर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'माननीयों के पैरों की चरण वंदना. मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल के नेताओं से, क्या इतने भयभीत हैं नौकरशाह?'