ETV Bharat / state

RPF ने अवैध टिकट सेंटर पर मारा छापा, 2 लाख के टिकट जब्त - अवैध टिकट सेंटर

मुरैना आरपीएफ टीम ने एक अवैध टिकट सेंटर छापामार कार्रवाई की है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Morena RPF Team
मुरैना आरपीएफ टीम
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:08 AM IST

मुरैना। मुरैना आरपीएफ ने रविवार को पोरसा कस्बे में चल रहे एक अवैध टिकट सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर सेंटर से अवैध टिकट बनाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा. इसके साथ ही कुछ टिकट भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है. आरपीएफ टीम ने कम्प्यूटर सेंटर से कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. जिले में ब्लॉक स्तर पर कई ऐसे अवैध टिकट सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिनकी शिकायतें लगातार इलाहाबाद मुख्यालय तक पहुंच रही थी. मुख्यालय के निर्देशन पर मुरैना आरपीएफ ने छापामार कार्रवाई की है.

दरअसल मुरैना आरपीएफ थाना पुलिस को झांसी रेलवे मंडल से निर्देशित किया गया था कि अम्बाह और पोरसा क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध तरीके से रेलवे टिकट बनाए जा रहे हैं. जिनकी सूचनाएं लगातार मुखबिर द्वारा मिल रही हैं. अधिकारियों के निर्देश के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी नीरज महाजन अपनी टीम के साथ पोरसा कस्बे में रामकिशोर तोमर के कंप्यूटर सेंटर पर छापामार कार्रवाई की गई. जहां से पुलिस ने उसे टिकट बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. कम्प्यूटर सेंटर की और रामकिशोर की तलाशी लेने पर रामकिशोर के कब्जे से 54 पर्सनल आईडी जब्त की गई.

जिनके आधार पर रामकिशोर टिकट बुक करता था, इसके अलावा पुलिस ने मौके से 24 ऐसे टिकट भी जब्त किए, जिनका भविष्य में इस्तेमाल होना था. वहीं 187 टिकट ऐसे मिले जिनको रामकिशोर अभी तक बना चुका था. इस तरह कुल दो लाख रुपए कीमत के टिकटों को आरपीएफ पुलिस ने जब्त किए हैं. आरपीएफ पुलिस ने राम किशोर को गिरफ्तार कर एक कंप्यूटर, प्रिंटर सहित टिकट बनाने का सारा सामान जब्त कर थाने ले आई. आरपीएफ थाना पुलिस ने रामकिशोर तोमर के खिलाफ रेल्वे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है.

मुरैना। मुरैना आरपीएफ ने रविवार को पोरसा कस्बे में चल रहे एक अवैध टिकट सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर सेंटर से अवैध टिकट बनाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा. इसके साथ ही कुछ टिकट भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है. आरपीएफ टीम ने कम्प्यूटर सेंटर से कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. जिले में ब्लॉक स्तर पर कई ऐसे अवैध टिकट सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिनकी शिकायतें लगातार इलाहाबाद मुख्यालय तक पहुंच रही थी. मुख्यालय के निर्देशन पर मुरैना आरपीएफ ने छापामार कार्रवाई की है.

दरअसल मुरैना आरपीएफ थाना पुलिस को झांसी रेलवे मंडल से निर्देशित किया गया था कि अम्बाह और पोरसा क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध तरीके से रेलवे टिकट बनाए जा रहे हैं. जिनकी सूचनाएं लगातार मुखबिर द्वारा मिल रही हैं. अधिकारियों के निर्देश के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी नीरज महाजन अपनी टीम के साथ पोरसा कस्बे में रामकिशोर तोमर के कंप्यूटर सेंटर पर छापामार कार्रवाई की गई. जहां से पुलिस ने उसे टिकट बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. कम्प्यूटर सेंटर की और रामकिशोर की तलाशी लेने पर रामकिशोर के कब्जे से 54 पर्सनल आईडी जब्त की गई.

जिनके आधार पर रामकिशोर टिकट बुक करता था, इसके अलावा पुलिस ने मौके से 24 ऐसे टिकट भी जब्त किए, जिनका भविष्य में इस्तेमाल होना था. वहीं 187 टिकट ऐसे मिले जिनको रामकिशोर अभी तक बना चुका था. इस तरह कुल दो लाख रुपए कीमत के टिकटों को आरपीएफ पुलिस ने जब्त किए हैं. आरपीएफ पुलिस ने राम किशोर को गिरफ्तार कर एक कंप्यूटर, प्रिंटर सहित टिकट बनाने का सारा सामान जब्त कर थाने ले आई. आरपीएफ थाना पुलिस ने रामकिशोर तोमर के खिलाफ रेल्वे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.