ETV Bharat / state

हाईवे 44 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, 3 घायल

मुरैना में हाईवे-44 पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. तीन घायल बताये जा रहे हैं. यह सभी शादी समारोह में धौलपुर जा रहे थे.

morena road accident
मरैना सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:02 PM IST

मुरैना। जिले के नेशनल हाईवे-44 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार मां-बेटे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं. एक घायल का इलाज ग्वालियर और दो घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना नूराबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कैसे हुई सड़क हादसा: जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जिले के घाटीगांव निवासी सियाराम गुर्जर बुधवार की शाम 35 वर्षीय पत्नी मीना, 6 वर्षीय बेटा कान्हा, 65 वर्षीय सास त्रिवेणी और परिजन सहित धौलपुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे. सियाराम का परिवार और उसके ससुराल पक्ष ऑटो रिक्शा में सवार होकर बानमौर साइड से मुरैना की तरफ आ रहे थे. तभी जड़ेरुआ और छौंदा पुल के बीच ग्वालियर से मुरैना की तरफ आ रहे तेज गति से ट्रक ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार सभी लोगसड़क पर जा गिरे, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. राहगीरों ने इसकी सूचना नूराबाद थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने 35 वर्षीय मीना गुर्जर को मृत घोषित कर दिया था. जबकि उसके 6 वर्षीय बेटे कान्हा और मृतका के पति सियाराम गुर्जर को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया था.

एमपी के सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज: जहां ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में बच्चे कान्हा की मौत हो गई, जबकि सियाराम गुर्जर का इलाज ग्वालियर अस्पताल में चल रहा है. इधर मोहर सिंह और त्रिवेणी को हल्की चोट आई है. इसलिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नूराबाद थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में नूराबाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे का कहना है कि ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मारी है, जिसमें एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हुए है. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मुरैना। जिले के नेशनल हाईवे-44 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार मां-बेटे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं. एक घायल का इलाज ग्वालियर और दो घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना नूराबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कैसे हुई सड़क हादसा: जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जिले के घाटीगांव निवासी सियाराम गुर्जर बुधवार की शाम 35 वर्षीय पत्नी मीना, 6 वर्षीय बेटा कान्हा, 65 वर्षीय सास त्रिवेणी और परिजन सहित धौलपुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे. सियाराम का परिवार और उसके ससुराल पक्ष ऑटो रिक्शा में सवार होकर बानमौर साइड से मुरैना की तरफ आ रहे थे. तभी जड़ेरुआ और छौंदा पुल के बीच ग्वालियर से मुरैना की तरफ आ रहे तेज गति से ट्रक ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार सभी लोगसड़क पर जा गिरे, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. राहगीरों ने इसकी सूचना नूराबाद थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने 35 वर्षीय मीना गुर्जर को मृत घोषित कर दिया था. जबकि उसके 6 वर्षीय बेटे कान्हा और मृतका के पति सियाराम गुर्जर को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया था.

एमपी के सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज: जहां ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में बच्चे कान्हा की मौत हो गई, जबकि सियाराम गुर्जर का इलाज ग्वालियर अस्पताल में चल रहा है. इधर मोहर सिंह और त्रिवेणी को हल्की चोट आई है. इसलिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नूराबाद थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में नूराबाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे का कहना है कि ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मारी है, जिसमें एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हुए है. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.