ETV Bharat / state

Morena Road Accident: नेशनल हाइवे पर डंपर ने खड़ी कार को मारी भीषण टक्कर, घसीटते ले गया, महिला की मौत, 6 लोग गंभीर

मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार रात नेशनल हाईवे-44 पर किनारे खड़ी आर्टिगा कार में तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार राजस्थान धौलपुर निवासी एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं ड्राइवर सहित 6 लोग घायल हो गए. कार चालक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. Morena Road Accident

Morena Road Accident
नेशनल हाइवे पर डंपर ने खड़ी कार को मारी भीषण टक्कर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 10:59 AM IST

नेशनल हाइवे पर डंपर ने खड़ी कार को मारी भीषण टक्कर

मुरैना। जिले के जौरा कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले परिवार की 75 वर्षीय जयबुन का इलाज कराने के लिए के सोमवार को आर्टिका कार से ग्वालियर ले गए थे. उसके बाद सोमवार रात ये परिवार कार से ग्वालियर से जौरा आ रहा था. कार में सवार जयबुन की पोती 30 वर्षीय रुक्सार बानो पत्नी शादिक खान निवासी ग्वालियर के गर्भवती होने के कारण उसे उल्टियां हो रही थीं. इसलिए ड्राइवर उमेश प्रजापति ने कार को जड़ेरुआ के पास नेशनल हाईवे-44 किनारे खड़ा कर दिया. इसी दौरान ग्वालियर से एक डम्पर इतनी तेज रफ्तार में आया कि कार को टक्कर मारकर 40 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटता ले गया. Morena Road Accident

बीजेपी नेत्री ने की घायलों की मदद : टक्कर मारने के बाद डम्पर को लेकर ड्राइवर धौलपुर की ओर भाग गया. हादसे में जयबुन की बड़ी पोती 33 वर्षीय आशमा परवीन पत्नी इरफान खान निवासी धौलपुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वृद्ध महिला जयबुन, रुखसार पत्नी शाहरूख खान 32 वर्षीय निवासी ग्वालियर, जयबुन की सबसे छोटी पोती निशा, जयबुन का लड़का मेहबूब खान, मेहबूब का लड़का अरमान और कार का ड्राइवर उमेश प्रजापति घायल हो गया. इसी दौरान ग्वालियर से मुरैना आ रहीं भाजपा नेत्री मधु डण्डोतिया की नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने गंभीर घायलों को अपनी कार में बैठाया और नूराबाद थाने को सूचना दी. पुलिस की गाड़ी से अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

घायलों का इलाज जारी : अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने आशमा को मृत घोषित कर दिया और नाजुक हालत होने पर ड्राइवर उमेश प्रजापति को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया. बाकी घायलों का इलाज कर वार्ड में भर्ती कर दिया है, जहां उनका इलाज जारी है. जिला अस्पताल के RMO डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुर्जर का कहना है कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. बाकी घायलों का इलाज जारी है. गर्भवती महिला रुक्सार को स्पेशलिस्ट डॉक्टर देख रहे हैं. वहीं, घायलों को लाई भाजपा नेत्री मधु डंडोतिया ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी में हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने इलाज में अव्यवस्था का आरोप लगाया. मधु ने बताया की गर्भवती महिला को कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर देखने नहीं आया, वह दर्द से कराह रही थी. Morena Road Accident

नेशनल हाइवे पर डंपर ने खड़ी कार को मारी भीषण टक्कर

मुरैना। जिले के जौरा कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले परिवार की 75 वर्षीय जयबुन का इलाज कराने के लिए के सोमवार को आर्टिका कार से ग्वालियर ले गए थे. उसके बाद सोमवार रात ये परिवार कार से ग्वालियर से जौरा आ रहा था. कार में सवार जयबुन की पोती 30 वर्षीय रुक्सार बानो पत्नी शादिक खान निवासी ग्वालियर के गर्भवती होने के कारण उसे उल्टियां हो रही थीं. इसलिए ड्राइवर उमेश प्रजापति ने कार को जड़ेरुआ के पास नेशनल हाईवे-44 किनारे खड़ा कर दिया. इसी दौरान ग्वालियर से एक डम्पर इतनी तेज रफ्तार में आया कि कार को टक्कर मारकर 40 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटता ले गया. Morena Road Accident

बीजेपी नेत्री ने की घायलों की मदद : टक्कर मारने के बाद डम्पर को लेकर ड्राइवर धौलपुर की ओर भाग गया. हादसे में जयबुन की बड़ी पोती 33 वर्षीय आशमा परवीन पत्नी इरफान खान निवासी धौलपुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वृद्ध महिला जयबुन, रुखसार पत्नी शाहरूख खान 32 वर्षीय निवासी ग्वालियर, जयबुन की सबसे छोटी पोती निशा, जयबुन का लड़का मेहबूब खान, मेहबूब का लड़का अरमान और कार का ड्राइवर उमेश प्रजापति घायल हो गया. इसी दौरान ग्वालियर से मुरैना आ रहीं भाजपा नेत्री मधु डण्डोतिया की नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने गंभीर घायलों को अपनी कार में बैठाया और नूराबाद थाने को सूचना दी. पुलिस की गाड़ी से अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

घायलों का इलाज जारी : अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने आशमा को मृत घोषित कर दिया और नाजुक हालत होने पर ड्राइवर उमेश प्रजापति को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया. बाकी घायलों का इलाज कर वार्ड में भर्ती कर दिया है, जहां उनका इलाज जारी है. जिला अस्पताल के RMO डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुर्जर का कहना है कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. बाकी घायलों का इलाज जारी है. गर्भवती महिला रुक्सार को स्पेशलिस्ट डॉक्टर देख रहे हैं. वहीं, घायलों को लाई भाजपा नेत्री मधु डंडोतिया ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी में हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने इलाज में अव्यवस्था का आरोप लगाया. मधु ने बताया की गर्भवती महिला को कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर देखने नहीं आया, वह दर्द से कराह रही थी. Morena Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.