ETV Bharat / state

मुरैना में रेत माफियों पर पुलिस की कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत चालक गिरफ्तार - मुरैना रेत माफिया

मुरैना में रेत माफियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. अवैध रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों समेत चालक को पकड़ लिया है.

morena police action on sand mafia
मुरैना पुलिस की रेत माफियाओं पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 25, 2023, 2:34 PM IST

मुरैना चालक समेत 2 ट्रैक्टर ट्रॉली गिरफ्तार

मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने भले ही बॉर्डर पर चंबल राजघाट पुल से रेत के अवैध उत्खनन पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन रेत माफिया अभी भी चंबल के अन्य घाटों से रेत का उत्खनन कर शहर में धड़ल्ले से अवैध मंडी लगा रहे हैं. रेत माफियाओं को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. यही वजह है कि कार्रवाई के लिए पुलिस जब भी वहां पहुंचती है माफिया अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को शहर की गलियों से होकर भागकर ले जाते हैं. इसके बाद दूसरे दिन फिर वहीं पर मंडी लगा लेते हैं. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रेत की अवैध मंडी में रेड मारा तो माफियाओं में भगदड़ मच गई. पुलिस ने पीछा करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया, इसके साथ ही 2 चालकों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नामजद 2 रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की.

रेत माफियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त: नवागत एसएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर गुरुवार को कोतवाली थाना, स्टेशन रोड थाना और सिविल लाईन थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे स्थित रेत की अवैध मंडी में दबिश दी. इस दौरान पुलिस को देखते ही रेत माफियाओं में भगदड़ मच गई. चालक रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को बिस्मिल नगर इलाके की तंग गलियों से होकर भगाने लगे. पुलिस उनका पीछा करते हुए बिस्मिल नगर तक पहुंच गई, यहां पर जल्दी भगाने के चक्कर में रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. पुलिस ने घेराबंदी कर यहां से रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चालक के साथ दबोच लिया. पुलिस जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करने के बाद दोनों को थाने लेकर आई, यहां पर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को राजसात करने की कार्रवाई की गई.

  1. सिंगरौली में रेत माफियाओं की दबंगई, ट्रैक्टर पर लटके SI को कई किलोमीटर तक घसीटा
  2. MP Singrauli प्रशासन की टीम ने अवैध रेत खनिज परिवहन करते 4 ट्रैक्टर किए जब्त

रेत की अवैध मंडी पर पुलिस की नजर: चंबल के राजघाट पुल से रेत का अवैध उत्खनन बंद होने के बाद रेत माफिया चम्बल के इधर-उधर के घाटों से रेत उत्खनन कर उसको बेचने के लिए मुरैना लेकर आते हैं. यहां शहर में उद्योग विभाग कार्यालय के सामने माफिया रेत की अवैध मंडी लगाकर दिन भर रेत की बिक्री करते हैं.

मुरैना चालक समेत 2 ट्रैक्टर ट्रॉली गिरफ्तार

मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने भले ही बॉर्डर पर चंबल राजघाट पुल से रेत के अवैध उत्खनन पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन रेत माफिया अभी भी चंबल के अन्य घाटों से रेत का उत्खनन कर शहर में धड़ल्ले से अवैध मंडी लगा रहे हैं. रेत माफियाओं को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. यही वजह है कि कार्रवाई के लिए पुलिस जब भी वहां पहुंचती है माफिया अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को शहर की गलियों से होकर भागकर ले जाते हैं. इसके बाद दूसरे दिन फिर वहीं पर मंडी लगा लेते हैं. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रेत की अवैध मंडी में रेड मारा तो माफियाओं में भगदड़ मच गई. पुलिस ने पीछा करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया, इसके साथ ही 2 चालकों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नामजद 2 रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की.

रेत माफियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त: नवागत एसएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर गुरुवार को कोतवाली थाना, स्टेशन रोड थाना और सिविल लाईन थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे स्थित रेत की अवैध मंडी में दबिश दी. इस दौरान पुलिस को देखते ही रेत माफियाओं में भगदड़ मच गई. चालक रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को बिस्मिल नगर इलाके की तंग गलियों से होकर भगाने लगे. पुलिस उनका पीछा करते हुए बिस्मिल नगर तक पहुंच गई, यहां पर जल्दी भगाने के चक्कर में रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. पुलिस ने घेराबंदी कर यहां से रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चालक के साथ दबोच लिया. पुलिस जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करने के बाद दोनों को थाने लेकर आई, यहां पर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को राजसात करने की कार्रवाई की गई.

  1. सिंगरौली में रेत माफियाओं की दबंगई, ट्रैक्टर पर लटके SI को कई किलोमीटर तक घसीटा
  2. MP Singrauli प्रशासन की टीम ने अवैध रेत खनिज परिवहन करते 4 ट्रैक्टर किए जब्त

रेत की अवैध मंडी पर पुलिस की नजर: चंबल के राजघाट पुल से रेत का अवैध उत्खनन बंद होने के बाद रेत माफिया चम्बल के इधर-उधर के घाटों से रेत उत्खनन कर उसको बेचने के लिए मुरैना लेकर आते हैं. यहां शहर में उद्योग विभाग कार्यालय के सामने माफिया रेत की अवैध मंडी लगाकर दिन भर रेत की बिक्री करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.