ETV Bharat / state

Morena News: सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने घेरा तहसील कार्यालय, तहसीलदार को दी आत्मदाह की चेतावनी - gave warning of self immolation

मुरैना में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने पोरसा तहसील कार्यालय का घेराव किया. तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है.

villagers laid siege to porsa tehsil in morena
मुरैना में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:06 PM IST

मुरैना के ग्रामीणों ने क्या बोला

मुरैना। जिले की पोरसा जनवाद के बिहारपुरा गांव के लोगों ने पोरसा तहसील कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने गांव के लिए सड़क बनवाने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि, उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर प्रभारी मंत्री व क्षेत्रीय विधायक तक को ज्ञापन सौंपकर अपनी परेशानी से अवगत कराया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिला प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करेगा तो सभी ग्रामीण एक साथ आत्मदाह करेंगे. एडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर जल्द सड़क निर्माण करवाने के निर्देश दिए हैं.

सड़क बनाने को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन: जानकारी के अनुसार, बिहारपुरा गांव के लोग एकजुट होकर पोरसा तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि देश को आजाद हुए पूरे 75 साल हो गए, लेकिन उनके गांव के लिए सड़क मार्ग आज तक नहीं बनवाया गया है. रास्ता नहीं होने की वजह से बारिश के मौसम में ग्रामीण कीचड़ से होकर निकलने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कई बार इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से की है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए मजबूर होकर ग्रामीणों के पास अब सिर्फ आत्मदाह करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

ये भी खबरें यहां पढ़ें

जान से मत खेलो! रेत माफिया का खतरनाक स्टंट, चंबल की धार को चीरते हुए भगा ले गया ट्रैक्टर, Watch Video

'बिल्ली के भाग्य से छीका टूट जाये तो उसे इतराना नहीं चाहिए', केंद्रीय मंत्री तोमर का विपक्ष पर तीखा वार

काम नहीं हुआ पूरा तो करेंगे आत्मदाह: ग्रामीणों ने तहसीलदार को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वो आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जायेंगे. इसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी. अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने पूरे मामले की जांच कर सड़क डलवाने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ और तहसीलदार को दिए हैं.

मुरैना के ग्रामीणों ने क्या बोला

मुरैना। जिले की पोरसा जनवाद के बिहारपुरा गांव के लोगों ने पोरसा तहसील कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने गांव के लिए सड़क बनवाने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि, उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर प्रभारी मंत्री व क्षेत्रीय विधायक तक को ज्ञापन सौंपकर अपनी परेशानी से अवगत कराया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिला प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करेगा तो सभी ग्रामीण एक साथ आत्मदाह करेंगे. एडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर जल्द सड़क निर्माण करवाने के निर्देश दिए हैं.

सड़क बनाने को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन: जानकारी के अनुसार, बिहारपुरा गांव के लोग एकजुट होकर पोरसा तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि देश को आजाद हुए पूरे 75 साल हो गए, लेकिन उनके गांव के लिए सड़क मार्ग आज तक नहीं बनवाया गया है. रास्ता नहीं होने की वजह से बारिश के मौसम में ग्रामीण कीचड़ से होकर निकलने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कई बार इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से की है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए मजबूर होकर ग्रामीणों के पास अब सिर्फ आत्मदाह करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

ये भी खबरें यहां पढ़ें

जान से मत खेलो! रेत माफिया का खतरनाक स्टंट, चंबल की धार को चीरते हुए भगा ले गया ट्रैक्टर, Watch Video

'बिल्ली के भाग्य से छीका टूट जाये तो उसे इतराना नहीं चाहिए', केंद्रीय मंत्री तोमर का विपक्ष पर तीखा वार

काम नहीं हुआ पूरा तो करेंगे आत्मदाह: ग्रामीणों ने तहसीलदार को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वो आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जायेंगे. इसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी. अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने पूरे मामले की जांच कर सड़क डलवाने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ और तहसीलदार को दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.