ETV Bharat / state

सबलगढ़ में फिर एक तेंदुए की मौत, अधिकारी बोले- आपसी फाइट में घायल होने से हुई मृत्यु - मुरैना वन विभाग

वन्य प्राणी क्षेत्रों से आये दिन तेंदुए के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. बीते दिन चम्बल किनारे बसे नदुआपुरा गांव के पास ट्रेन एक्सीडेंट में एक तेंदुए की मौत को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि फिर एक तेंदुए की मौत हो गई है.

Leopard died in Morena Sabalgarh
मुरैना सबलगढ़ में तेंदुए की मौत
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:23 PM IST

मुरैना। जिले के सबलगढ़ क्षेत्र से फिर एक तेंदुए की मौत की खबर आई है. इस तेंदुए की मौत 2 जानवरों की आपसी फाइट में घायल होने से बताई जा रही है. तेंदुए की मौतों की खबरों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को हिलाकर रख दिया है. ये तेंदुए कहां से और कैसे आ रहे हैं, इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है. इतना ही नहीं मुरैना जिले के वन्य प्राणी क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या कितनी है, इसका भी कोई ऑथेंटिक आंकड़ा नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि, चंबल-अंचल के वन्य प्राणी क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या न के बराबर है.

मौके पर पहुंचे अधिकारी: जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी क्षेत्र में दोपहर तेंदुए के मौत की खबर मिली थी. खबर लगते ही रेंजर अभिषेक शर्मा अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को जब्त किया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों दी. अधिकारियों के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम को बुलाकर तेंदुए के शव का पीएम करवाया गया है.

इस खबर से मिलती-जुलती इस खबर को जरूर पढ़ें....

आपसी फाइट की आशंका: रेंजर अभिषेक शर्मा के अनुसार "तेंदुए के चेहरे पर दूसरे जानवर के पंजों के निशान उभरे हुए हैं. इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि, दो जानवरों की आपसी फाइट में घायल होने से इसकी मौत हुई है. यह तेंदुआ कहां से और कैसे आया. फिलहाल इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है. क्योंकि यह एरिया श्योपुर के जंगल से सटा हुआ है. इसलिए संभावना है कि, यह तेंदुआ उसी क्षेत्र से निकलकर मुरैना जिले के सीमा में आया होगा."

मुरैना। जिले के सबलगढ़ क्षेत्र से फिर एक तेंदुए की मौत की खबर आई है. इस तेंदुए की मौत 2 जानवरों की आपसी फाइट में घायल होने से बताई जा रही है. तेंदुए की मौतों की खबरों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को हिलाकर रख दिया है. ये तेंदुए कहां से और कैसे आ रहे हैं, इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है. इतना ही नहीं मुरैना जिले के वन्य प्राणी क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या कितनी है, इसका भी कोई ऑथेंटिक आंकड़ा नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि, चंबल-अंचल के वन्य प्राणी क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या न के बराबर है.

मौके पर पहुंचे अधिकारी: जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी क्षेत्र में दोपहर तेंदुए के मौत की खबर मिली थी. खबर लगते ही रेंजर अभिषेक शर्मा अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को जब्त किया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों दी. अधिकारियों के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम को बुलाकर तेंदुए के शव का पीएम करवाया गया है.

इस खबर से मिलती-जुलती इस खबर को जरूर पढ़ें....

आपसी फाइट की आशंका: रेंजर अभिषेक शर्मा के अनुसार "तेंदुए के चेहरे पर दूसरे जानवर के पंजों के निशान उभरे हुए हैं. इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि, दो जानवरों की आपसी फाइट में घायल होने से इसकी मौत हुई है. यह तेंदुआ कहां से और कैसे आया. फिलहाल इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है. क्योंकि यह एरिया श्योपुर के जंगल से सटा हुआ है. इसलिए संभावना है कि, यह तेंदुआ उसी क्षेत्र से निकलकर मुरैना जिले के सीमा में आया होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.