ETV Bharat / state

Morena Honor Killing: युवती व उसके प्रेमी की हत्या कर चंबल में फेंकने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा - मुरैना ऑनर किलिंग में आया नया मोड़

मुरैना ऑनर किलिंग मामले में एक नया मोड आया है. शिवानी के ममरे भाई ने पुलिस को बताया कि शिवानी के पिता ने ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंक दिया था. अब इसस घटना को लेकर पुलिस असमंजस की स्थिति में है.

Morena Honor Killing
मुरैना ऑनर किलिंग
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 7:46 PM IST

मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में हुए ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस पूछताछ के दौरान एक नया मोड़ सामने आया है. लड़की के सगे और ममेरे भाई ने बताया कि "लड़के को मारने के बाद शिवानी को मामा के घर भेज दिया था. घटना के 3-4 दिन बाद पिता ने शिवानी को बुआ के यहां भेजने के बहाने घर बुलाया था. इसके बाद कुथियाना घाट पर पिता ने शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में शव को चंबल में फेंक दिया था. हालांकि, आरोपी पिता और चाचा बार-बार अपने बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. पुलिस ने चंबल में रेस्क्यू भी बंद करवा दिया है.

ये है मामला: अंबाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतन बसाई गांव निवासी राजपाल तोमर ने प्रेम-प्रसंग के चलते 15 दिन पहले अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर शव चंबल में फेंकना बताया था. पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता राजपाल के अलावा उसके चाचा और सगे भाई को लॉकअप में बंद कर पूछताछ शुरू कर दी थी. उधर, SDRF की टीम ने चंबल नदी में करीब 4 दिन तक लगातार सर्चिंग की, लेकिन शव नहीं मिलने के बाद थक हार कर उन्होंने रेस्क्यू भी बंद कर दिया है.

पिता ने ही की थी शिवानी की हत्या: पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान लड़की के सगे भाई ने शिवानी को मामा के घर भेजने का जिक्र किया तो इस मामले में एक नया मोड़ आ गया. इसके बाद पुलिस ने उसके मामा के घर रेड की तो घर पर ताला लटका मिला. पुलिस ने रिश्तेदारों के माध्यम से दवाब बनाया तो बीते रोज शिवानी का ममेरा भाई अंबाह थाने पहुंच गया. पुलिस ने उससे लॉकअप में क्रॉस पूछताछ की तो उसने बताया कि "राधेश्याम की हत्या करने के बाद शिवानी को हमारे घर भेज दिया था. यहां पर शिवानी 3-4 दिन रुकी, इसके बाद उसके पिता ने फोन पर कहा कि शिवानी को उसकी बुआ के घर भेजना है, इसलिए वह उसे लेकर चंबल के कुथियाना घाट पर आ जाए. उसके कहने पर वह शिवानी को लेकर कुथियाना घाट पर पहुंचा तो यहां पर पहले से ही पूरी तैयारी के साथ बैठे राजपाल ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव चंबल नदी में फेंक दिया."

पढ़ें ये खबरें...

पुलिस भी चकरा गई: पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपियों ने पूरी रणनीति के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. अभी तक की पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई है, उसमें एक बात तो तय है कि आरोपियों ने लड़की के प्रेमी राधेश्याम की हत्या कर शव चंबल में बहा दिया है. SDOP अंबाह परिमाल सिंह मेहरा का कहना है कि, "प्राथमिक पूछताछ के बाद शिवानी की हत्या होना साबित हो रही है. बयानों का परीक्षण करने और वैधानिक मार्गदर्शन लेने के बाद ही FIR की जाएगी.

मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में हुए ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस पूछताछ के दौरान एक नया मोड़ सामने आया है. लड़की के सगे और ममेरे भाई ने बताया कि "लड़के को मारने के बाद शिवानी को मामा के घर भेज दिया था. घटना के 3-4 दिन बाद पिता ने शिवानी को बुआ के यहां भेजने के बहाने घर बुलाया था. इसके बाद कुथियाना घाट पर पिता ने शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में शव को चंबल में फेंक दिया था. हालांकि, आरोपी पिता और चाचा बार-बार अपने बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. पुलिस ने चंबल में रेस्क्यू भी बंद करवा दिया है.

ये है मामला: अंबाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतन बसाई गांव निवासी राजपाल तोमर ने प्रेम-प्रसंग के चलते 15 दिन पहले अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर शव चंबल में फेंकना बताया था. पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता राजपाल के अलावा उसके चाचा और सगे भाई को लॉकअप में बंद कर पूछताछ शुरू कर दी थी. उधर, SDRF की टीम ने चंबल नदी में करीब 4 दिन तक लगातार सर्चिंग की, लेकिन शव नहीं मिलने के बाद थक हार कर उन्होंने रेस्क्यू भी बंद कर दिया है.

पिता ने ही की थी शिवानी की हत्या: पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान लड़की के सगे भाई ने शिवानी को मामा के घर भेजने का जिक्र किया तो इस मामले में एक नया मोड़ आ गया. इसके बाद पुलिस ने उसके मामा के घर रेड की तो घर पर ताला लटका मिला. पुलिस ने रिश्तेदारों के माध्यम से दवाब बनाया तो बीते रोज शिवानी का ममेरा भाई अंबाह थाने पहुंच गया. पुलिस ने उससे लॉकअप में क्रॉस पूछताछ की तो उसने बताया कि "राधेश्याम की हत्या करने के बाद शिवानी को हमारे घर भेज दिया था. यहां पर शिवानी 3-4 दिन रुकी, इसके बाद उसके पिता ने फोन पर कहा कि शिवानी को उसकी बुआ के घर भेजना है, इसलिए वह उसे लेकर चंबल के कुथियाना घाट पर आ जाए. उसके कहने पर वह शिवानी को लेकर कुथियाना घाट पर पहुंचा तो यहां पर पहले से ही पूरी तैयारी के साथ बैठे राजपाल ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव चंबल नदी में फेंक दिया."

पढ़ें ये खबरें...

पुलिस भी चकरा गई: पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपियों ने पूरी रणनीति के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. अभी तक की पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई है, उसमें एक बात तो तय है कि आरोपियों ने लड़की के प्रेमी राधेश्याम की हत्या कर शव चंबल में बहा दिया है. SDOP अंबाह परिमाल सिंह मेहरा का कहना है कि, "प्राथमिक पूछताछ के बाद शिवानी की हत्या होना साबित हो रही है. बयानों का परीक्षण करने और वैधानिक मार्गदर्शन लेने के बाद ही FIR की जाएगी.

Last Updated : Jun 24, 2023, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.