मुरैना। पीएचई विभाग द्वारा जिले भर के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में बनाए गई पानी की टंकियां जानलेवा साबित हो रही हैं. गुरुवार को टंकी का प्लेटफार्म गिरने से एक मासूम की फिर जान चली गई. (Water tank collapsed in Morena) टैंटरा थाना क्षेत्र के भोगीपुरा प्राथमिक स्कूल में पढ़ने के लिए गए कक्षा दो का छात्र टंकी गिरने से नीचे दब गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कई स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई. जिस पर थाने के सामने आकर इकट्ठा हो गए.
पानी पीने गए थे छात्र: जानकारी के मुताबिक भोगीपुरा माध्यमिक स्कूल में कक्षा 2 का छात्र अपने भाई और 1 दोस्त के साथ स्कूल में बनाए गए पानी की टंकी के प्लेटफार्म पर पानी पीने के लिए गए थे. इसी बीच यह प्लेटफार्म गिर गया. इसके नीचे सभी दब गए. इससे 1 की मौके पर मौत हो गई. कुछ देर में ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जिस पर दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए सबलगढ़ अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश: इधर मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीण दोपहर तीन बजे टैंटरा थाने पर इकट्ठा हो गए. यहां उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे. पुलिस अभी आक्रोशित ग्रामीणों से बात कर रही है. यहां बता दें कि टैंटरा क्षेत्र में टंकी का प्लेटफार्म गिरने की यह दूसरी घटना है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुरैना कलेक्टर अंकित अष्ठाना ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में बनी पानी की टंकियों का भौतिक सत्यापन कर 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.