मुरैना। शहर के नेशनल हाईवे 44 पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान यातायात थाना पुलिस प्रभारी अखिल सिंह ने अपनी टीम के साथ गांजे से भरी एक कार को पकड़ा है. बताया जा रहा है की मौके पर कार में करीब 50 किलो गांजा था. जो सिविल लाइन थाने पहुंचते 41 किलो रह गया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी से दो लाख पांच हजार रुपये के गांज की जब्ती बताई है, लेकिन रास्ते में से करीब 9 किलो गांजा कहीं गायब हो गया. इसे लेकर कोई पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
यातायात पुलिस ने क्राइम ब्रांच के हवाले किया आरोपी और गांजा
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम यातायात थाना पुलिस न्यू हाउसिंग बोर्ड चौराहा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ग्वालियर की ओर से फिएट की लीनिया कार को यातायात थाना पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकवाया तो ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस ने ओवरब्रिज चढ़ने से पहले ही कार को घेरकर रोक लिया. कार की डिग्गी खुलवाई तो उसमें भारी मात्रा में पैकेट भरे हुए थे, जिनमें से कुछ पैकेट खोलकर देखा तो उसमें गांजा था. गांजे से भरी कार के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के नानू गांव निवासी सलीम को भी गिरफ्तार किया है. जो विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आया था और उसे मेरठ में खपाने जा रहा था. यातायात थाना पुलिस ने आरोपी और गांजे से भरी गाड़ी क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दी है.
MP से नशे की बड़ी खेप बरामद, NCB ने सीहोर में 1.32 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया, कई लोग गिरफ्तार
तस्कर 50 किलो खरीदकर लाया, पुलिस ने 41 किलो बताया