ETV Bharat / state

Dacoit Gudda Gurjar:चंबल के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर से दहशत में ग्रामीण, मुरैना एसपी को ज्ञापन सौंपकर की सुरक्षा की मांग - चंबल डकैत गुड्डा गुर्जर

मुरैना जिले में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर चंबल घाटी में डकैत गिरोह सक्रिय होने लगे हैं. चंबल के 60 हजार के इनामी खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर ने ग्रामीणों में दहशत फैला रखी है. डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपने रिश्तेदारों की मदद से वन भूमि की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. जिससे डरे ग्रामीणों ने एसपी को एक ज्ञापन देकर गुड्डा गुर्जर से सुरक्षा की मांग की है. (chambal dacoit gudda gurjar) (dacoit gudda gurjar) (morena chambal dacoit)

chambal dacoit gudda gurjar
चम्बल के ईनामी डकैत गुड्डा गुर्जर से दहशत में ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:00 PM IST

मुरैना। चंबल के 60 हजार के इनामी खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर ने ग्रामीणों में दहशत फैला रखा है. मामला निरार थाना क्षेत्र के चांचुल गांव का है. यहां के ग्रामीणों ने मुरैना एसपी को एक ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में लोगों ने डकैत गुड्डा गुर्जर और उसके रिश्तेदारों से सुरक्षा की मांग की है. लोगों के मुताबिक चंबल के डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपने रिश्तेदारों की मदद से वन भूमि की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. डकैत गिरोह की इस करतूत से ग्रामीण दहशत में हैं. (dacoit gudda gurjar)

chambal dacoit gudda gurjar
चम्बल के ईनामी डकैत गुड्डा गुर्जर से दहशत में ग्रामीण

डकैत गुड्डा गुर्जर का आतंक: जानकारी के अनुसार जिले के निरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चांचुल गांव से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मुरैना एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने एसपी आशुतोष बागरी को अपनी फरियाद सुनाते हुए एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपने आतंक के बल पर रिश्तेदारों की मदद से गांव से सटी वन भूमि की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. यह जमीन गांव से सटी होने की वजह से उनके मवेशियों को निकलना होता रहता है. वे जब भी उस जमीन से होकर अपने मवेशी लेकर निकलते हैं, डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदार लाठियां लेकर आ जाते हैं और झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं.(chambal dacoit gudda gurjar)

chambal dacoit gudda gurjar
चम्बल के ईनामी डकैत गुड्डा गुर्जर से दहशत में ग्रामीण

गुड्डा गुर्जर का आतंक! डाकिया के हाथ इस गांव में भेजी चिठ्ठी, 25-25 लाख रुपये का मांगा टेरर टैक्स

ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि डकैत और उसके रिश्तेदारों ने गांव में आतंक मचा रखा है. कई बार उन्होंने डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह को बुलवाकर उससे गालियां भी दिलवाई है. उसके आतंक की वजह से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. इसलिए डकैत गिरोह तथा उसके रिश्तेदारों से उनकी सुरक्षा की जाए. ग्रामीणों का कहना है हमने इसकी शिकायत थाने से लेकर DFO और वन विभाग के CCAF से की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. (morena gangstar gudda gurjar) (morena chambal dacoit) (sp morena)

मुरैना। चंबल के 60 हजार के इनामी खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर ने ग्रामीणों में दहशत फैला रखा है. मामला निरार थाना क्षेत्र के चांचुल गांव का है. यहां के ग्रामीणों ने मुरैना एसपी को एक ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में लोगों ने डकैत गुड्डा गुर्जर और उसके रिश्तेदारों से सुरक्षा की मांग की है. लोगों के मुताबिक चंबल के डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपने रिश्तेदारों की मदद से वन भूमि की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. डकैत गिरोह की इस करतूत से ग्रामीण दहशत में हैं. (dacoit gudda gurjar)

chambal dacoit gudda gurjar
चम्बल के ईनामी डकैत गुड्डा गुर्जर से दहशत में ग्रामीण

डकैत गुड्डा गुर्जर का आतंक: जानकारी के अनुसार जिले के निरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चांचुल गांव से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मुरैना एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने एसपी आशुतोष बागरी को अपनी फरियाद सुनाते हुए एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपने आतंक के बल पर रिश्तेदारों की मदद से गांव से सटी वन भूमि की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. यह जमीन गांव से सटी होने की वजह से उनके मवेशियों को निकलना होता रहता है. वे जब भी उस जमीन से होकर अपने मवेशी लेकर निकलते हैं, डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदार लाठियां लेकर आ जाते हैं और झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं.(chambal dacoit gudda gurjar)

chambal dacoit gudda gurjar
चम्बल के ईनामी डकैत गुड्डा गुर्जर से दहशत में ग्रामीण

गुड्डा गुर्जर का आतंक! डाकिया के हाथ इस गांव में भेजी चिठ्ठी, 25-25 लाख रुपये का मांगा टेरर टैक्स

ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि डकैत और उसके रिश्तेदारों ने गांव में आतंक मचा रखा है. कई बार उन्होंने डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह को बुलवाकर उससे गालियां भी दिलवाई है. उसके आतंक की वजह से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. इसलिए डकैत गिरोह तथा उसके रिश्तेदारों से उनकी सुरक्षा की जाए. ग्रामीणों का कहना है हमने इसकी शिकायत थाने से लेकर DFO और वन विभाग के CCAF से की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. (morena gangstar gudda gurjar) (morena chambal dacoit) (sp morena)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.