मुरैना। खेत की मेढ़ को लेकर बीती रात विवाद हो गया. 6 से अधिक आरोपियों ने एक घर में घुसकर गहरी नींद में सो रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई और महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है. घटना रिठौरा थाना क्षेत्र के अरदौनी गांव की है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. (MP Morena Crime News)
जानिए क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, रिठौरा थाना क्षेत्र की हद में आने वाले अरदौनी गांव में खेत की मेढ़ को लेकर राजाराम गुर्जर और कल्ली गुर्जर के बीच विवाद चल रहा था. रोजाना की तरह बीती रात को भी राजाराम गुर्जर का परिवार खाना खाकर सो गया था. राजाराम और उसका बड़ा बेटा चरन सिंह घर के बाहर डले एक छपरे में सो रहे थे. रात करीब 12 बजे के बाद गोली चलने की आवाज सुनकर चरन सिंह की आंख खुल गई. उसने खड़े होकर देखा कि उसके पिता राजाराम खटिया पर पड़े कराह रहे थे. नजदीक पहुंचकर उसने पूछा तो राजाराम ने बताया कि कल्ली गुर्जर ने उसको गोली मारी है. कल्ली गुर्जर उसके पिता की खटिया से थोड़ी दूर हाथ में राइफल लेकर खड़ा हुआ था. उसके आसपास ही सुरजीत गुर्जर, रुस्तम गुर्जर, लवकुश गुर्जर, जयसिंह गुर्जर, रवि गुर्जर, जयराम गुर्जर, सभी निवासी अरदौनी तथा वीरा उर्फ वीरसिंह गुर्जर निवासी धनेला और दो अन्य आरोपी हाथ में राइफल, पिस्टल, कट्टे व लाठियां लेकर खड़े हुए थे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बच्चे को नींद में सुला दिया: इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता. सभी आरोपी दनदनाते हुए उसके घर में घुस गए. घर के अंदर भी आरोपियों ने गहरी नींद में सो रही महिला और बच्चों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. जिससे घर के अंदर चीख-पुकार मच गई. गोलियां बरसाने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए. उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जमीन पर घायल अवस्था में पड़े पिता राजाराम, मां अनारदेवी, भाई जयवीर व साले सुरेंद्र गुर्जर को उठाकर वाहन में रखा और उपचार के लिए जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. ग्वालियर में उपचार के दौरान सुबह 9 बजे जयवीर गुर्जर (15) की मौत हो गई. घायल अनारदेवी व साले शैलेन्द्र गुर्जर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
आरोपी की धड़पकड़ तेज: एसडीओपी दीपाली चंदेरिया का कहना है कि, "खेत की मेढ़ के विवाद पर बीती रात अरदौनी गांव में फायरिंग हुई है. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई और 3 लोग घायल हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा.पुलिस ने इस मामले में आरोपी कल्ली गुर्जर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं."