ETV Bharat / state

Firing in Morena: सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दो लोग घायल, थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप - मुरैना गोलीबारी में 2 लोग घायल

मुरैना में जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बड़ा की गोलीबारी शुरु हो गई. गोली लगने से दो युवक घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़ित के परिजनों ने टीआई पर रिश्वत लेने के आरोप भी लगाए हैं.

Dispute between two parties overgovernment land
मुरैना में दो पक्षों में चलीं गोलियां
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 2:28 PM IST

मुरैना में जमीनी विवाद में दो पक्षों में चलीं गोलियां

मुरैना। सरकारी जमीन को लेकर आज शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो युवक घायल हुए हैं. घायलों में से एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. घटना निरार थाना क्षेत्र स्थित चाचुल गांव की है. एक फरियादी पक्ष ने थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फायरिंग में दोनों पक्ष के एक-एक घायल: जानकारी के अनुसार, निरार थाना क्षेत्र स्थित चाचुल गांव निवासी मातादीन गुर्जर और रामलखन गुर्जर के बीच सरकारी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. दोनों पक्ष इस जमीन पर अपना-अपना हक जता रहे थे. इसी बात को लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच लाठियां भी चली थीं. आज सुबह पुनः इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गोली चल गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दोनों ओर से एक-एक युवक घायल हुआ है. घायलों के नाम हरिओम गुर्जर तथा वीरबल गुर्जर बताये गए हैं. इनमें से हरिओम गुर्जर को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है.

Also Read:

पुलिस पर रिश्वत के आरोप: फरियादी मातादीन गुर्जर का आरोप है कि ''थाना प्रभारी की शह पर यह गोलीकांड हुआ है. दो दिन पहले वे झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे थे, तब थाना प्रभारी ने रिश्वत की डिमांड करते हुए उनको थाने से भगा दिया था. आज शनिवार सुबह करीब एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने हथियारों से लेस होकर उनके घर को घेर लिया था. गोली लगने से पप्पू घायल हुआ है.'' पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले में जांच पड़ताल जारी: इस मामले में ASP अरविन्द ठाकुर का कहना है कि ''दोनों पक्षों में पुराना विवाद चला आ रहा है. पहले भी मामला दर्ज हो चुके है. आज हुई फायरिंग में दो घायल हुए है. जिनमें से एक घायल को ग्वालियर रेफर किया है मामले की जांच की जा रही है.''

मुरैना में जमीनी विवाद में दो पक्षों में चलीं गोलियां

मुरैना। सरकारी जमीन को लेकर आज शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो युवक घायल हुए हैं. घायलों में से एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. घटना निरार थाना क्षेत्र स्थित चाचुल गांव की है. एक फरियादी पक्ष ने थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फायरिंग में दोनों पक्ष के एक-एक घायल: जानकारी के अनुसार, निरार थाना क्षेत्र स्थित चाचुल गांव निवासी मातादीन गुर्जर और रामलखन गुर्जर के बीच सरकारी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. दोनों पक्ष इस जमीन पर अपना-अपना हक जता रहे थे. इसी बात को लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच लाठियां भी चली थीं. आज सुबह पुनः इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गोली चल गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दोनों ओर से एक-एक युवक घायल हुआ है. घायलों के नाम हरिओम गुर्जर तथा वीरबल गुर्जर बताये गए हैं. इनमें से हरिओम गुर्जर को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है.

Also Read:

पुलिस पर रिश्वत के आरोप: फरियादी मातादीन गुर्जर का आरोप है कि ''थाना प्रभारी की शह पर यह गोलीकांड हुआ है. दो दिन पहले वे झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे थे, तब थाना प्रभारी ने रिश्वत की डिमांड करते हुए उनको थाने से भगा दिया था. आज शनिवार सुबह करीब एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने हथियारों से लेस होकर उनके घर को घेर लिया था. गोली लगने से पप्पू घायल हुआ है.'' पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले में जांच पड़ताल जारी: इस मामले में ASP अरविन्द ठाकुर का कहना है कि ''दोनों पक्षों में पुराना विवाद चला आ रहा है. पहले भी मामला दर्ज हो चुके है. आज हुई फायरिंग में दो घायल हुए है. जिनमें से एक घायल को ग्वालियर रेफर किया है मामले की जांच की जा रही है.''

Last Updated : Aug 12, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.