ETV Bharat / state

Morena Crime News: हाइवे के किनारे मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - woman Dead body found Morena Highway

मुरैना जिले में एक महिला का शव हाइवे किनारे मिला है. पुलिस की मानें तो अज्ञात आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतका कौन है, कहां की रहने वाली है उसकी हत्या करने वाले आरोपी कौन हैं पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है.

Morena Crime News
मुरैना क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:41 PM IST

मुरैना। जिले में सोमवार के दिन एक महिला की हत्या हुई है. घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-44 किनारे एसआरडी कॉलेज के पास की है. राहगीरों की सूचना पर पहले डायल 100 मौके पर पहुंची. इसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो शव के पास खून से सना हुआ पत्थर मिला. महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े थे.

जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस: मामले को लेकर पुलिस को आशंका है कि, आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है. मृतका कौन है, और कहां की रहने वाली है, तथा उसकी हत्या किसने की है पुलिस को इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शिनाख्ती के प्रयास तेज कर दिए है.

शव के पास मिला पत्थर: जानकारी के अनुसार आज सोमवार को डायल 100 को सूचना मिली कि, नेशनल हाईवे-44 किनारे एसआरडी कॉलेज के पास एक महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंच गई. डायल 100 के कर्मचारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान को इसकी खबर दी. खबर लगते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया तो पास में ही खून से सना हुआ एक बड़ा सा पत्थर मिल गया.

क्राइम से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें..

दाहिने हाथ पर लिखा है नाम: थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान के अनुसार महिला का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था. संभवतः अज्ञात आरोपियों ने इसी पत्थर से महिला का सिर कुचलकर हत्या की है. इसके अलावा उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त हालत में थे. महिला की उम्र 35-,40 साल के आसपास होगी. उसके दाहिने हाथ पर उसका नाम लिखा है. मृतका की पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं लगा है.

मुरैना। जिले में सोमवार के दिन एक महिला की हत्या हुई है. घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-44 किनारे एसआरडी कॉलेज के पास की है. राहगीरों की सूचना पर पहले डायल 100 मौके पर पहुंची. इसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो शव के पास खून से सना हुआ पत्थर मिला. महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े थे.

जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस: मामले को लेकर पुलिस को आशंका है कि, आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है. मृतका कौन है, और कहां की रहने वाली है, तथा उसकी हत्या किसने की है पुलिस को इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शिनाख्ती के प्रयास तेज कर दिए है.

शव के पास मिला पत्थर: जानकारी के अनुसार आज सोमवार को डायल 100 को सूचना मिली कि, नेशनल हाईवे-44 किनारे एसआरडी कॉलेज के पास एक महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंच गई. डायल 100 के कर्मचारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान को इसकी खबर दी. खबर लगते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया तो पास में ही खून से सना हुआ एक बड़ा सा पत्थर मिल गया.

क्राइम से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें..

दाहिने हाथ पर लिखा है नाम: थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान के अनुसार महिला का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था. संभवतः अज्ञात आरोपियों ने इसी पत्थर से महिला का सिर कुचलकर हत्या की है. इसके अलावा उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त हालत में थे. महिला की उम्र 35-,40 साल के आसपास होगी. उसके दाहिने हाथ पर उसका नाम लिखा है. मृतका की पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.