मुरैना। बीती दिनों नेशनल हाइवे पर ग्वालियर के एक दवा कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गैंग का एक सदस्य अभी फरार है. बता दें कि ये सभी आरोपी श्रीराम कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं. ये सभी आरोपी मिलकर छात्रों का गैंग चला रहे थे. पुलिस इन पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गई है.
30 मई को दवा कारोबारी से की थी लूटः जानकारी के अनुसार 30 मई को ग्वालियर निवासी विनीत केसवानी ने नूराबाद थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि "वह पेशे से दवा कारोबारी हैं. उसकी हुजरात पुल के पास दवाइयों की दुकान है. यहां से वो थोक भाव में दवा सप्लाई करते हैं. मुरैना में उसकी सप्लाई अम्बाह-पोरसा के मेडिकल स्टोर्स में अधिक होती है. इसलिए वो एमआर अमित चेलानी के साथ बाइक पर सवार होकर अम्बाह-पोरसा के मेडिकल स्टोर्स संचालक से वसूली करने के लिए आये थे. वसूली करने के बाद वह बाइक से वापिस अपने घर लौट रहे थे. तभी शहर को क्रॉस करते ही नेशनल हाइवे- 44 पर दो बाइकों पर सवार होकर आए आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश उनके पीछे लग गए. बदमाशों ने बराबर में अपनी बाइक लगाते हुए उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी. इसके बाद बदमाशों ने फोन करके आगे खड़े अपने साथियों को सूचित कर दिया. जैसे ही उनकी बाइक करुआ कट के पास पहुंची 2 नकाबपोश बदमाश बीच सड़क पर बुलेट बाइक लगाकर पिस्टल तानकर खड़े थे. उन्होंने जैसे ही बाइक रोकी, बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर लात-घूसों से उनके साथ जमकर मारपीट की और रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए. बैग में 1 लाख 10 हजार नकदी के साथ कुछ चेक रखे हुए थे."
8 बदमाशों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल बदमाशों की घेराबंदी करवाई. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाश बुलेट बाइक सड़क किनारे छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बुलेट बाइक के आधार पर नूराबाद थाने के साथ माता बसैया और अम्बाह थाना पुलिस सहित साइबर टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने पड़ताल करने के बाद शुक्रवार को 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है. पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे सभी श्रीराम कॉलेज के छात्र हैं. अपने शौक पूरे करने के लिए 8 छात्रों ने मिलकर एक गैंग बनाई और हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पकड़े गए आरोपियों के नामः पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम अमरदीप तोमर, रौकी तोमर, समीर जाटव, अमित तोमर, राहुल तोमर, जयराम तोमर, प्रदीप तोमर और रौनक तोमर है. पुलिस के अनुसार रौनक तोमर अम्बाह के निर्दलीय पार्षद विक्रम सिंह तोमर का बेटा है, लेकिन अब विक्रम भाजपा में शामिल हो गया है. गैंग का मास्टर माइंड अमरदीप तोमर है. पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की रकम के साथ वारदात में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल, पिस्टल व एक कट्टा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें... |
आरोपियों को हवालात में किया बंदः एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "दवा कारोबारी से की गई लूट वारदात पर पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम, पिस्टल व एक कट्टा बरामद किया है. सभी आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया है."