मुरैना। ग्राम सैथरा बाढई की महिला सरपंच और दलित उप सरपंच के साथ गांव के ही चार दबंग आरोपियों ने बंदूक के बाटों से मारपीट कर दी. साथ ही सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालकर उन्हें धमकी दी. जब संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची तो, उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. पीड़ित महिला सरपंच और उपसरपंच ने गुरुवार को अपने परिजनों के साथ मुरैना में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ASP अरविन्द ठाकुर को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
दबंगों ने महिला सरपंच और उप सरपंच को पीटा: महिला सरपंच और उपसरपंच ने ASP अरविन्द ठाकुर को बताया कि "ग्राम पंचायत में स्टीमेट अनुसार लालपुरा से लुखरियाई तक सड़क निर्माण करा रही थी. बीते रोज सुबह 10 बजे से 11:30 बजे के बीच आरोपी श्यामवीर उर्फ जुग्गा, जालिम सिंह, मलखान सिंह, कुलदीप सिंह तोमर बन्दूक आदि से लैस होकर आये और बोले कि यह सड़क सैंथरा बाढई से बनाओ और हमें हमारा काम करने का पैसा दो. महिला सरपंच ने कहा कि जो काम जहां से स्वीकृत हुआ है, वही से होगा. इसी बात पर वह गालियां देने लगा और बोले तुम्हे पैसे भी देना पड़ेगा और काम भी हमारे हिसाब से करना पड़ेगा. इसके बाद आरोपियों ने बंदूकों से तीन फायर मौके पर किये. जिससे डरकर वहां पर काम बंद करना पड़ा.
यहां पढ़ें... |
एसपी से की शिकायत: महिला सरपंच और उपसरपंच ने ASP अरविन्द ठाकुर को दिए शिकायती आवेदन में बताया है कि आरोपी अवैध कारोबार में लिप्त रहते हैं. इससे पहले आरोपी श्यामवीर उर्फ जुग्गा ने एक हरिजन महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म किया और जेल में रहा. उसके बाद फिर बंदूक के दम पर डरा धमकाकर उससे जबरदस्ती राजीनामा करवाया. आरोपी हथियार और ठेकेदारों की अवैध शराब का कारोबार भी करते हैं, जिससे थाने वाले से सेटिंग है. आरोपियों द्वारा बीते रोज सुबह करीब 10 बजे उपसरपंच जो कि हरिजन महिला है, उसके साथ जाति सूचक गाली गलोच कर मारपीट की. बंदूक से हवाई फायर कर डराया धमकाया. महिला सरपंच ने ASP को बताया कि थाने में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे उनके गांव में कोई काम नहीं हो पा रहा है. सरपंच ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में गंभीरता से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. सरपंच की मारपीट के मामले में ASP अरविन्द ठाकुर ने बताया की "पीड़ित सरपंच अपने बेटे के साथ आई थी, अम्बाह थाना प्रभारी अभी नये आये हैं. उनको कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.