मुरैना। शहर में बंदूक की दम शासकीय शराब की दुकान खोलने पहुंचे ठेकेदार को उस समय उल्टे पांव लौटना पड़ा. जब मोहल्ले के लोगों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया . शराब ठेकेदार और उनके लोगों से मोहल्ले वालों का विवाद बढ़ने के बाद सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आबकारी के अधिकारियों को भी बुला लिया गया, लेकिन लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे.
शराब की नई दुकान का विरोध: थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि "शहर की VIP रोड स्थित निर्माणाधीन BJP कार्यालय के सामने शराब की नई दुकान खोली जा रही है. स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि, जहां दुकान खोली जा रही है उसके ठीक सामने छात्रावास है. इसमें छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. कई शासकीय कार्यालय भी हैं, आयुर्वेदिक अस्पताल और कई विभागों के ऑफिस हैं. इसलिए लोग यहां आते जाते रहते हैं.अगर यहां पर दुकान खुलेगी गई तो शराबी उत्पात मचाएंगे. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं."
इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
ग्रामीणों ने किया हंगामा: मोहल्ले के लोगों का कहना है कि, बीजेपी नेताओं को सामने आकर इस शासकीय शराब की दुकान का विरोध करना चाहिए. हालांकि देर रात शराब ठेकेदार कई लोगों के साथ बंदूक के दम पर दुकान खोलने पहुंचे थे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां पर हंगामा कर दिया. इसलिए उनको यहां से भागना पड़ा. मोहल्ले वालों का कहना है अगर दुकान खोली जाएगी तो इसका विरोध सड़क पर उतरकर करेंगे. इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती तो सड़क पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा.