मुरैना। जिले में कोरोना काल के दौरान योद्धाओं की भूमिका निभानेे वाले स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मी और समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन आचार्य आनंद क्लब द्वारा ब्राइट कैरियर एकेडमी में किया गया था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंका थीं, जिन्होंने कहा कि कोरोना के बाद किए गए लॉकडाउन के दौरान अंचल के विभिन्न समाजसेवी संगठनों और समाजसेवियों ने जिस तरह से आगे बढ़कर विभिन्न तरीके से जनसेवा की है, वो सचमुच बेजोड़ है. उनके काम की उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है. उन्होंने सभी समाजसेवियों, संगठनों और इस सेवा कार्य में तन-मन-धन से जुटे सभी लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आशा है कि आगे भी सभी का सहयोग मिलता रहेगा.
इस दौरान प्रियंका दास द्वारा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, विजय परमार मित्र मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मैत्री फाउंडेशन, जय स्वर महादेव, नगर क्लीन ग्रीन टीम, छोटे लाल चतुर्वेदी समाजसेवी संस्था, नीतू गोपी मित्र मंडल, मानव सेवा समिति रोटरी क्लब, आर्ट ऑफ लिविंग, रघुराज फ्रेंड्स संजीवनी, संस्था प्रमोद मित्र मंडल और आचार्य आनंद क्लब के आनंदक आदि के प्रतिनिधि साथियों को सम्मान पत्र के साथ ही शाल श्रीफल प्रदान की गई.
वहीं कलेक्टर प्रियंका दास ने आचार्य आनंद क्लब की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि कल्ब ने जन जागरूकता और ऑनलाइन तनाव मुक्ति के लिए बड़ा काम किया है. आज भी नगर के सभी समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टर्स आदि का सम्मान करने का अवसर क्लब के माध्यम से ही मिला है.
कलेक्टर ने कहा कि अभी संकट टला नहीं है, इसलिए हमें मांस्क का लगातार प्रयोग करना है और लोगों को हाथों को लगातार धोते रहने की आदत डालनी है. साथ ही बड़े-बड़े सामूहिक आयोजनों से बचना है. वहीं सावधानी और जागरूकता स्वयं भी रखनी है. इसके लिए लोगों को प्रेरित भी करना है.