मुरैना। जिले के बानमौर थाना क्षेत्र में विगत 28 नवम्बर को हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने 18 दिन बाद खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए एक युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामला बानमोर पुलिस थाना क्षेत्र का है. इस मामले की जांच में पुलिस की 4 टीम लगी थी. पुलिस ने शुक्रवार के दिन आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से वारदात में उपयोग होने वाले कट्टे को भी बरामद कर लिया है.
मामले की पड़ताल: एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि घटना 28 नवम्बर की है. सुबह बानमोर में नेशनल हाइवे स्थित शर्मा फार्म हाउस के पास एक बृद्ध का शव पड़ा था. उसको दो गोलियां लगी थी. मृतक की पहचान हलवाई जगदीश गुर्जर निवासी डिपो मोहल्ला बानमोर के रूप में हुई थी. पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई थी. पुलिस की हर वक्त टीम अलग-अलग एंगल से मामले की पड़ताल करने में जुट गई. पड़ताल के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इसमें घटना के दिन मृतक जगदीश गुर्जर अपने दोस्त दीनदयाल गौड़ के साथ बाईक पर जाते हुए दिखा था
प्रेम-प्रसंग का था मामला: दीनदयाल गौड़ से पूछताछ की गई तो मामला साफ हुआ. दीनदयाल ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि, मृतक जगदीश गुर्जर उसका दोस्त था. जगदीश का रामौतार प्रजापति के साथ पैसों के लेनदेन का विवाद था. युवक ने जगदीश से 60-70 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे वह वापिस नहीं कर रहा था. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसलिए उसने युवक को फंसाने की योजना बनाई थी. उसने जगदीश और युवक के बीच पैसों के लेनदेन की बात पुख्ता करने के लिए पहले जगदीश से सीएम हेल्पलाइन लगवाई और उसके बाद मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद जगदीश गुर्जर को मारकर उसके मर्डर केस में रामौतार को फसाने की योजना बनाई.
Betul Murder Case: 300 रुपये के लिए सगे भाई ने ही कर दी हत्या, पुलिस जांच में जुटी
शराब पिलाकर मारी गोली: योजना अनुसार वह घटना दिनांक को जगदीश गुर्जर और रामौतार प्रजापति को लेकर शर्मा फार्म हाउस के पास पहुंचा. यहां पर उसने दोनों को जमकर शराब पिलाई. जब नशा उनके सिर चढ़कर बोलने लगा तो दीनदयाल ने कट्टे से जगदीश गुर्जर को एक के बाद एक दो गोली मार दी. एक गोली जगदीश की पीठ में लगी तथा दूसरी उसके सिर में लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में उपयोग होने वाला कट्टा बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया गया है.