ETV Bharat / entertainment

प्राइम वीडियो की 'द मेहता बॉयज' का 'काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल' में होगा प्रीमियर, जानें कब से हो रहा शुरू - THE MEHTA BOYS

'काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल' में 'द मेहता बॉयज' का प्रीमियर होने जा रहा है. यहां जाने फेस्टिवल का पूरा शेड्यूल.

The Mehta Boys
'काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल' में 'द मेहता बॉयज' (Movie and Festival Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 24, 2025, 12:41 PM IST

मुंबई : प्राइम वीडियो, प्रतिष्ठित काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल के साथ मिलकर, 31 जनवरी को मुंबई के प्रसिद्ध रिगल सिनेमा में अपनी ओरिजिनल फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ का प्रीमियर आयोजित कर रहा है. इस खास शाम में फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले, दर्शकों को फिल्म के कलाकारों और क्रिएटर्स के साथ एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. इस चर्चा में दर्शक फिल्म के निर्माण और निर्देशन की यात्रा को करीब से समझ सकेंगे. बता दें, 'काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल' का सिल्वर जुबली आयोजन मुंबई में 25 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक चलने वाला है.

'द मेहता बॉयज', इरानी मूवीटोन एलएलपी और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के प्रोडक्शन में बनी एक हल्की-फुल्की लेकिन भावनात्मक फिल्म है. यह फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते की गहराइयों को उजागर करती है. इसे बोमन ईरानी और ऑस्कर विजेता अलेक्जेंडर डिनेलारिस ने मिलकर लिखा है. फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी और हास्य से भरपूर पलों के साथ एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती है.

फिल्म में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप जैसे शानदार कलाकारों की टोली ने अपने अभिनय से कहानी में जान डाल दी है. यह फिल्म उन भावनाओं को बारीकी से उजागर करती है जो हर दर्शक को छू जाएंगी. दर्शकों को ‘द मेहता बॉयज़’ को 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर ग्लोबल लॉन्च से पहले कला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल में देखने का मौका मिलेगा. चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के साथ मिलकर ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले बोमन ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी, और शुजात सौदागर द्वारा प्रोड्यूस की गई फ़िल्म, द मेहता बॉयज़ का निर्देशन बोमन ईरानी ने किया है.

द मेहता बॉयज़ एक बाप और बेटे की कहानी है, जिनकी सोच एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा है और उन्हें न चाहते हुए भी एक-दूसरे के साथ 48 घंटे बिताने के लिए मजबूर होना पड़ता है. बाप-बेटे के बीच के उलझन भरे रिश्तों की बारीकियों को बखूबी पेश करने वाली इस फ़िल्म में उनके उतार-चढ़ाव भरे सफ़र को दिखाया गया है। सितंबर 2024 में आयोजित बेहद सम्मानजनक 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (CSAFF) में द मेहता बॉयज़ का ग्लोबल प्रीमियर हुआ था, तथा इस फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फ़िल्म का पुरस्कार भी हासिल किया.

ये भी पढे़ं : राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन, दिल्ली के एम्स में 2 दिनों से चल रहा था इलाज - RAJPAL YADAV

मुंबई : प्राइम वीडियो, प्रतिष्ठित काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल के साथ मिलकर, 31 जनवरी को मुंबई के प्रसिद्ध रिगल सिनेमा में अपनी ओरिजिनल फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ का प्रीमियर आयोजित कर रहा है. इस खास शाम में फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले, दर्शकों को फिल्म के कलाकारों और क्रिएटर्स के साथ एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. इस चर्चा में दर्शक फिल्म के निर्माण और निर्देशन की यात्रा को करीब से समझ सकेंगे. बता दें, 'काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल' का सिल्वर जुबली आयोजन मुंबई में 25 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक चलने वाला है.

'द मेहता बॉयज', इरानी मूवीटोन एलएलपी और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के प्रोडक्शन में बनी एक हल्की-फुल्की लेकिन भावनात्मक फिल्म है. यह फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते की गहराइयों को उजागर करती है. इसे बोमन ईरानी और ऑस्कर विजेता अलेक्जेंडर डिनेलारिस ने मिलकर लिखा है. फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी और हास्य से भरपूर पलों के साथ एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती है.

फिल्म में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप जैसे शानदार कलाकारों की टोली ने अपने अभिनय से कहानी में जान डाल दी है. यह फिल्म उन भावनाओं को बारीकी से उजागर करती है जो हर दर्शक को छू जाएंगी. दर्शकों को ‘द मेहता बॉयज़’ को 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर ग्लोबल लॉन्च से पहले कला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल में देखने का मौका मिलेगा. चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के साथ मिलकर ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले बोमन ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी, और शुजात सौदागर द्वारा प्रोड्यूस की गई फ़िल्म, द मेहता बॉयज़ का निर्देशन बोमन ईरानी ने किया है.

द मेहता बॉयज़ एक बाप और बेटे की कहानी है, जिनकी सोच एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा है और उन्हें न चाहते हुए भी एक-दूसरे के साथ 48 घंटे बिताने के लिए मजबूर होना पड़ता है. बाप-बेटे के बीच के उलझन भरे रिश्तों की बारीकियों को बखूबी पेश करने वाली इस फ़िल्म में उनके उतार-चढ़ाव भरे सफ़र को दिखाया गया है। सितंबर 2024 में आयोजित बेहद सम्मानजनक 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (CSAFF) में द मेहता बॉयज़ का ग्लोबल प्रीमियर हुआ था, तथा इस फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फ़िल्म का पुरस्कार भी हासिल किया.

ये भी पढे़ं : राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन, दिल्ली के एम्स में 2 दिनों से चल रहा था इलाज - RAJPAL YADAV
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.