मुरैना। मुरैना में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. शुक्रवार को गणेशपुरा के वार्ड क्रमांक 33 में कंटोनमेंट एरिया घोषित होने के बावजूद भी वार्ड की गलियां खुली होने पर लोगों की आवागमन की खबर ईटीवी भारत पर चलाई गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर प्रियंका दास ने अधिकारियों को निर्देश देकर कंटोनमेंट एरिया की सभी गलियों को पूरी तरह से सील करने के आदेश दिए थे. साथ ही हर गली पर दो पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं.
वार्ड क्रमांक 33 में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसे कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया था, लेकिन बावजूद इसके वार्ड में लोगों का आवागमन काफी संख्या में हो रहा था. इसकी जानकारी ईटीवी भारत को मिलते ही इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जिला कलेक्टर प्रियंका दास ने तत्काल एक्शन लिया और कंटेनमेंट एरिया की सभी गलियों को पूरी तरह से सील कर दिया गया. साथ ही एएसपी हंसराज सिंह ने कंटोनमेंट एरिया में जाकर सभी गलियों का निरीक्षण किया.