ETV Bharat / state

मुरैना मासूम रेप केस में बोली पुलिस, यदि आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी, तो घर पर चलेगा मामा का बुलडोजर - मुरैना मासूम रेप केस

मुरैना में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी अगर नहीं गिरफ्तार हुआ तो उसके घर पर बुलडोजर चलाया जायेगा. (Morena 5 years old girl rape case )

Morena 5 years old girl rape case police said accuse house will be bulldozed if not arrested today
मुरैना में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:51 AM IST

मुरैना। मुरैना जिले के रेमजापुरा गांव में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में सबलगढ़ थाना पुलिस ने गांव के आरोपी विक्रम विक्की केवट के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिए है.

ये था मामला, ऐसे हुई घटना: जानकारी के अनुसार बीती रात सबलगढ़ के रेमजापुरा गांव में पीड़ित बच्ची अपने घर के सामने बैठी थी. बच्ची के घर पर उसके मामा आए थे इसलिए मां उनको खाना-पानी देने में व्यस्त थीं. उसी दौरान 18 वर्षीय आरोपी विक्रम विक्की केवट मासूम बच्ची के पास पहुंचा और बच्ची को उठाकर ले गया. परिवार के लोगों ने बच्ची काे तलाशा तो वह कहीं नहीं मिली. इधर, बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपी रात 2 बजे बच्ची को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया. घटना के समय घर पर बच्ची के पिता से लेकर चाचा व बाबा मौजूद नहीं थे, इसलिए पीड़िता की मां घटित अपराध की एफआईआर दर्ज कराने सबलगढ़ थाने नहीं पहुंच सकी.

Morena 5 years old girl rape case police said accuse house will be bulldozed if not arrested today
मुरैना में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है

परिवार के लोग शादी समाराेह से वापस रेमजापुरा आए तब गुरुवार को पीड़िता की मां अपनी बेटी को लेकर सबलगढ़ थाने पहुंची और मुकदमा कायम कराया. थाना प्रभारी केके सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेमजापुरा में दबिश दी तो घर पर ताला लगा मिला है. आरोपी नहीं पकड़ा गया तो आज उसके घर पर बुलडोजर चलवाया जाएगा. (Morena 5 years old girl rape case ) (Morena News)

मुरैना। मुरैना जिले के रेमजापुरा गांव में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में सबलगढ़ थाना पुलिस ने गांव के आरोपी विक्रम विक्की केवट के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिए है.

ये था मामला, ऐसे हुई घटना: जानकारी के अनुसार बीती रात सबलगढ़ के रेमजापुरा गांव में पीड़ित बच्ची अपने घर के सामने बैठी थी. बच्ची के घर पर उसके मामा आए थे इसलिए मां उनको खाना-पानी देने में व्यस्त थीं. उसी दौरान 18 वर्षीय आरोपी विक्रम विक्की केवट मासूम बच्ची के पास पहुंचा और बच्ची को उठाकर ले गया. परिवार के लोगों ने बच्ची काे तलाशा तो वह कहीं नहीं मिली. इधर, बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपी रात 2 बजे बच्ची को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया. घटना के समय घर पर बच्ची के पिता से लेकर चाचा व बाबा मौजूद नहीं थे, इसलिए पीड़िता की मां घटित अपराध की एफआईआर दर्ज कराने सबलगढ़ थाने नहीं पहुंच सकी.

Morena 5 years old girl rape case police said accuse house will be bulldozed if not arrested today
मुरैना में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है

परिवार के लोग शादी समाराेह से वापस रेमजापुरा आए तब गुरुवार को पीड़िता की मां अपनी बेटी को लेकर सबलगढ़ थाने पहुंची और मुकदमा कायम कराया. थाना प्रभारी केके सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेमजापुरा में दबिश दी तो घर पर ताला लगा मिला है. आरोपी नहीं पकड़ा गया तो आज उसके घर पर बुलडोजर चलवाया जाएगा. (Morena 5 years old girl rape case ) (Morena News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.