मुरैना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन उपचुनावों के चलते नेताओं के कार्यक्रम और जनसंपर्क बदस्तूर जारी हैं. इसी को लेकर कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने बीजेपी नेताओं पर कोरोना की चिंता न करते हुए जनसंपर्क का आरोप लगाया है. जिस पर पलटवार करते हुए कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डंडोतिया ने कांग्रेसी नेताओं पर ही आरोप लगा दिया.
कृषि राज्यमंत्री गिर्राज डंडोतिया की माने तो कांग्रेस में टिकट मांगने वाली भीड़ जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन का कर रही है, टिकट के चक्कर में जान का खतरा मोल ले रही है. डंडोतिया ने बरैया को याद दिलाते हुए कहा कि ये वही कांग्रेस है, जिसने बरैया का सबसे अधिक अपमान किया लेकिन अब वही कांग्रेस के गुणगान करते घूम रहे हैं.
डंडोतिया के मुताबिक अगर बीजेपी सरकार बीजेपी नेता और प्रशासन नहीं हेाता तो कोरोना के हालात और भी भयावह होते. डंडोतिया की माने तो ये प्राकृतिक आपदा है, जो बढे़गी तो समय के साथ ही घटेगी भी.