मुरैना। जिले में शहीद स्मारक पर पुलिस विभाग के द्वारा आज सुप्रण का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सभी पुलिसवाले वहां मौजूद रहे और शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर अपने फर्ज के लिए प्राण निछावर करने वाले पुलिस वालों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीदों से प्रेरणा भी ली.
हर साल 21 अक्टूबर को शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल पूरे देश में 267 पुलिसकर्मियों ने अपना फर्ज निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो 7 पुलिसकर्मी शहीद हुए. इन सभी शहीदों को याद करते हुए सभी पुलिस वालों ने अपने फर्ज को आगे रखकर अपनी जान की बाजी लगाने की भी कसम खाई.
साथ ही पुलिस के परिवार के लोगों का सम्मान भी किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहीद के परिवार को अगर कोई भी मदद की जरुरत होगी तो पुलिस विभाग आगे बढ़कर करेगा और हर परिस्थिती में पुलिस विभाग उन परिवार वालों के साथ रहेगा.