मुरैना। कोरोना महामारी के चलते नगर निगम क्षेत्र में बीते 30 जून से कर्फ्यू लगा था. हालांकि हालात नियंत्रण में होता देख जिला प्रशासन ने 27 जुलाई से कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. जिसके अनुसार कपड़ा, निर्माण सामग्री और लोहे की दुकानें खोले जाने के आदेश दिए हैं. अन्य दुकानदारों और व्यापारियों ने मंगलवार को कलेक्टर को बाजार खोलने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिसके चलते कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ बैठकर कलेक्टर और एसपी ने बाजार खोलने को लेकर चर्चा की, जिसमें गाइडलाइन के हिसाब से बाजार खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं.
बता दें, आगामी त्यौहार को देखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों और विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर प्रियंका दास और एसपी ने बैठक का आयोजन किया, जिसमें गुरुवार से नियम और शर्तों के साथ बाजार खोलने के आदेश दिए गए हैं. बैठक में आगामी त्यौहारों को देखते हुए गुरुवार से बाजार पूरी तरह से खोल दिए जाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इस दौरान प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का भी विशेषकर पालन करना होगा. बैठक में कलेक्टर ने होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति नहीं दी है, इन्हें रक्षाबंधन के बाद खोलने की बात कही है.
व्यापारियों से कहा कि मास्क और सैनेटाइज का उपयोग करें और जो ग्राहक बिना मास्क के आता है, तो पहले उसे मास्क पहनने को दें. वहीं दुकान के एक बार में अंदर एक ही ग्राहक को प्रवेश दिया जाए. साथ ही बाजार में नो व्हीकल जोन रहेगा, ना तो ग्राहक वाहन ले जाएंगे और ना ही दुकानदार. लोडिंग और अनलोडिंग करने के लिए दुकानदारों को एक घंटा अतिरिक्त दिया जा रहा है.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस बार शनिवार और रविवार को बाजार में लॉकडाउन नहीं रहेगा. इसका मुख्य कारण यह है कि सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है. वहीं आगामी दिनों में फिर से लॉकडाउन किया जाएगा. कलेक्टर ने सभी व्यापारियों से कहा कि अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सावधानी बरतनी ही होगी और बाजार में नियमों का पालन करें. अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.