मुरैना। सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर (minister narendra singh tomar gwalior visit) ग्वालियर चंबल अंचल में आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बीजेपी नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश(mp leaders in up election 2022) के लिए कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है. वहीं इस बार भी यूपी चुनाव में मध्य प्रदेश के कई बड़े नेताओं को अहम जिम्मेवारी मिल रही है.
भाजपा ने सभी क्षेत्रों में किया विकासः तोमर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वाभाविक रूप से चुनाव के वक्त के दौरान जब प्रत्याशियों का चयन होता है तब ऐसा हर बार देखा जाता है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सभी क्षेत्रों में विकास किया है. यही वजह है कि सीएम योगी की छवि अच्छी है. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है. निश्चित ही हम इस चुनाव को जीतेंगे.
यूपी में टिकट बंटवारे पर क्या बोले कृषि मंत्री
यूपी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया (narendra singh tomar on up election) के तहत ही प्रत्याशियों का चयन होता है और सूची जारी हुई है. उसमें सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है, मुझे उम्मीद है कि चुनाव शुरू होगा तो भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाने में सफल होगी.
मंदसौर में क्या बोले उच्च शिक्षा मंत्री
वहीं मंदसौर दौरे पर आए मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (minister mohan yadav on up election) ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों के यूपी चुनाव में दल बदलने वाली राजनीति के सवाल पर मंत्री यादव ने कहा कि यह यूपी का चरित्र है. ऐसा वहां होता रहता है. जो खरा माल है, वह बीजेपी के पास है.
यूपी चुनाव में एमपी के नता भी भरेंगे दम
यूपी चुनाव को फतह करने के लिए पार्टी हाईकमान ने मध्य प्रदेश में काम कर चुके संगठन के रणनीतिकारों को मुख्य जवाबदारी सौंपी है. मैदानी रणनीति व संगठन के कामकाज को लेकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में बड़ी टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया है. इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो कि मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं, जैसे- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश में संगठन महामंत्री रह चुके अरविंद मेनन और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को तैनात किया था.
यूपी चुनाव में अरविंद मेनन को मिली बड़ी जिम्मेवारी
मध्यप्रदेश में अपना लोहा मनवा चुके अरविंद मेनन को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी बनाया गया है. पार्टी ने उन्हें सीएम योगी गृह क्षेत्र गोरखपुर जोन कि 62 विधानसभा और 13 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है. पिछली बार गोरखपुर की 9 में से 8 सीटें बीजेपी ने जीत लीं थीं. 2017 में मेनन को कानपुर बुंदेलखंड, बनारस, मिर्जापुर का प्रभार सौंपा गया था इसके साथ ही बिहार के नेताओं को भी इस इलाके में तैनात किया गया है.
नरोत्तम मिश्रा निभा चुके हैं अहम किरदार
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पिछले चुनाव में कानपुर अंचल और मध्य प्रदेश की लगी सीमा से सटे सीटों पर भेजा गया था. यूपी बुंदेलखंड की सभी 19 सीट में बीजेपी को जीत मिली थी.
नरेंद्र सिंह तोमर को मिले थे ये जिले
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को 2017 में कानपुर, पूर्व मिर्जापुर, सोनभद्र और इलाहाबाद जिले की सीटों की रणनीति और जमावट के साथ प्रचार कैंपेनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी. बीजेपी को यहां भी अच्छी सफलता मिली थी. यही वजह है कि पार्टी हाईकमान ने यूपी में मध्य प्रदेश के नेताओं को चुनावी जिम्मेदारी दी है.
इन नेताओं को मिली जिम्मेवारी
सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता पर भी केंद्र हाईकमान ने भरोसा जताया है. चुनावी ड्यूटी लगाए जाने को लेकर बीजेपी संगठन का मानना है कि हाईकमान ने पहले भी जिम्मेदारियां दी हैं, जो कि मध्य प्रदेश के नेताओं ने बखूबी निभाई है. प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल का कहना है कि इस बार भी केंद्रीय हाईकमान के भरोसे पर मध्यप्रदेश खरा उतरेगा.
MP में 2 लाख से ज्यादा लोगों को लगा वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने भी लगवाया टीका
इस रणनीति पर काम कर रही भाजपा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चुनावी सभाएं करेंगे. पार्टी ने जातिगत समीकरणों को साधने के लिए मध्य प्रदेश के नेताओं को जहां जिस जाति का बाहुल्य है. वहां भेजने का फैसला किया है. वह इस बार ओबीसी मुद्दे को भुनाने के लिए बीजेपी हाईकमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूपी में चुनाव प्रचार प्रसार की बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. उमा भारती को बीजेपी कैंडिडेट को जिताने के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर चंबल से सटे क्षेत्रों के साथ साथ ब्राह्मण बहुल क्षेत्रों में बीजेपी की कैंपेनिंग करेंगे.