मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ही 12 लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई थी. इस घटना के बारे में शिकायत करे हुए फरियादी ने बताया था कि उनकी कार रोक कर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके 12 लाख रुपए लूट लिए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अब इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.
28 सितंबर को सिविल लाइन थाना में ग्वालियर निवासी व्यापारी ऑप्टीकल फाइबर केबल हरेंद्र गुर्जर ने शिकायत की थी कि उनकी कार रोक कर दो बाइक सवार बदमाशों ने 12 लाख रुपए लूट लिए हैं, जिसके बाद पुलिस तुरंत मामले की जांच में लग गई और CCTV फुटेज की मदद से मामले के खुलासा में मालूम हुआ कि फरियादी ही आरोपी है.
ये भी पढ़ें- भिंड: युवती से नम्बर मांगना पड़ा महंगा, भीड़ ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
जानकारी के मुताबिक व्यापारी हरेंद्र गुर्जर ने 12 लाख रुपए अपने रिश्तेदार से उधार लिए थे, जिसे वापस न करना पड़े इसलिए उसने इस लूट की झूठी साजिश को रचा. इस पूरे मामले में खुलासा होने के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपी हरेंद्र गुर्जर पर किसी भी तरह की कार्रवाई या मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.