मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने आज मुरैना जिले की पांच विधानसभाओं पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पांचों विधानसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए जनता से अपील की. सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई सांसद और मंत्री मौजूद रहे. जौरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिंकरवार के समर्थन में सर सैनी माता मंदिर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा को जिताने की अपील करते हुए विकास की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली.
सुमावली सभा में पूर्व सीएम पर निशाना
सुमावली विधानसभा के प्रत्याशी ऐदल सिंह कंसाना के समर्थन में ग्राम जाखोना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए प्रदेश की जनता के खिलाफ भेदभाव और अन्याय पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया, साथ ही लोगों से जनकल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने की अपील की, ताकि प्रदेश में सरकार स्थाई हो और जनकल्याण में विकास कार्य गति अनुसार चलती रहे.
ये भी पढ़ें-मुरैना में बीजेपी का मेगा रोड शो, सीएम-तोमर-सिंधिया सहित उमा भारती रहीं मौजूद
वहीं दिमनी और अंबाह विधानसभा के प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया और कमलेश जाटव के समर्थन में शिवानिया में संयुक्त सभा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि 'प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है इसलिए भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर प्रदेश सरकार को स्थायित्व प्रदान करें, ताकि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बन सके.'
पढे़ं- बीजेपी ने अंतिम दौर के प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, जनता को लुभाने में जुटे दिग्गज
वहीं अंत में मुरैना विधानसभा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना के समर्थन में शहर के रूई की मंडी में चुनावी सभा को सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से संबोधित किया. उसके बाद सभी नेताओं ने मुरैना शहर में रोड से निकालकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी की ताकत झोंकी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा के पूर्व स्वर्गीय जाहर सिंह शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद रोड शो के समापन पर अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वैश्य वर्ग के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की.