मुरैना। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह शुक्रवार को मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर टिप्पणी की. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि एमपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. अधिकारी-कर्मचारी सरकार के गुलाम बनकर जनता पर जुल्म ढा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे अधिकारियों को चुन-चुन कर ठिकाने लगाया जाएगा.
संविधान की हत्या करने में लगी बीजेपी: दरअसल, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह आज दोपहर कांग्रेस द्वारा आयोजित एक आमसभा में शामिल होने के लिए सबलगढ़ जा रहे थे. आमसभा में शामिल होने से पहले उन्होंने मुरैना में रेस्ट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एमपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. बीजेपी के नेता व मंत्री जो कह दे वही कानून है. अधिकारी-कर्मचारी सरकार के गुलाम बनकर जनता पर जुल्म ढा रहे हैं. जनता की भलाई के लिए आने वाला पैसा सरकार के मंत्रियों की जेब में जा रहा है. प्रदेश पर साढ़े चार लाख का कर्ज है. बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने व संविधान को बदलने में लगी हुई है.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
नेता प्रतिपक्ष ने दी चेतावनी: कांग्रेस ने सबलगढ़ में एक आमसभा का आयोजन किया. इसमें जिला व प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने अपने पद व सरकार का गलत लाभ उठाते हुए अपने ससुर को जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति बनवा दिया. यही नहीं उन्होंने नियम विरुद्ध अपनी पत्नी को भी ऊंचे पद पर बैठा दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गुंडागर्दी की सभी हदें पार करते हुए टीकमगढ़-छत्तरपुर में नंगा नाच मचा दिया है. भिंड में भी उन्होंने सरेआम नपा अधिकारी पर जानलेवा हमला करने वाले अपने सजातीय नेता को अपराध से बचा लिया. यही नहीं उन्होंने मुरैना एसडीएम प्रजापति को गलत तरीके से हटवाकर भोपाल में अटैच करा दिया. उनके राज में पूरे प्रदेश में गुंडाराज का बोलबाला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा आगामी 6 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे अधिकरियों को चुन-चुन कर ठिकाने लगाया जाएगा.