मुरैना। राज्यसभा सांसद Jyotiraditya Scindia ने शुक्रवार को मुरैना जिले का दौरा किया. इस दौरान Scindia ने 5 आधुनिक एंबुलेंस को रवाना किया. ये सभी एंबुलेंस मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर और भिंड जिले के लिए प्रदान की गई है. इसी के साथ सिंधिया ने अशोकनगर और मुंगावली में ऑक्सीजन प्लांट की भी घोषणा की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरे संभाग में जिस तरीके से उन्होंने अपनी जनरेटर की व्यवस्था की है, उससे corona pandemic में चल रही लड़ाई को बल मिलेगा. इस दौरान सिंधिया ने खनन माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही.
- अवैध उत्खनन पर लगेगी लगाम- सिंधिया
मुरैना आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए साफ कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रही है. ऐसे में लोगों को भी सहयोग करना चाहिए और टीकाकरण कराना चाहिए. सिंधिया ने कहा कि चंबल में अवैध उत्खनन को पूरी तरह से रोका जाना चाहिए. सिंधिया ने साफ किया उनके द्वारा प्रशासन से भी इस मामले में बात की गई है और वह कह चुके हैं कि अगर वैध खनन है, तो उसका सहयोग हो और अवैध खनन को पूरी तरह से बंद किया जाएगा. दरअसल चंबल में वैध खनन तो है ही नहीं है, इसलिए चंबल से जो भी रेत निकल रहा है, वो अवैध ही है. वन विभाग की महिला एसडीओ द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के सवाल पर सिंधिया बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि कौन कार्रवाई कर रहा है? और कौन नहीं कर रहा है. मैं इस मामले में नहीं पड़ना चाहता.
UnderGround थे 'महाराज', आते ही कार्यक्रम में उड़ाई Covid Guideline की धज्जियां
- सिंधिया ने कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के परिजनों की मौत पर श्रद्धांजलि दी
मुरैना दौरे पर आए राजसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से सड़क मार्ग होते हुए मुरैना पहुंचे. सबसे पहले बैरियर स्थित जौरा रोड पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह के यहां पहुंचकर उनके पिता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सिंधिया पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना के घर पहुंचे, फिर BTI रोड स्थित पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के घर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर सवेंदना व्यक्त की. एमएस रोड पर भाजपा नेता और अधिवक्ता रवि प्रतापसिंह भदौरिया और उनकी पत्नी के निधन पर सिंधिया ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद सिंधिया गायत्री कॉलोनी में भाजपा नेता हरिओम शर्मा के घर पहुंचे. फिर गांधी कॉलोनी में राधिका होटल पैलेस संचालक रमेश तोमर के घर पहुंचकर अपनी शोक सवेंदना व्यक्त की.
ज्योतिरादित्य सिंधिया जीवाजी गंज में केएस ऑइल मिल के संचालक रमेश गर्ग की पत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि दी. रूई की मंडी में औद्योगिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष केशव अग्रवाल के निधन पर उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाया. उसके बाद गणेशपुरा स्थित कांग्रेस नेता और नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई के घर पहुंचकर उनके बड़े भाई के निधन पर परिवारजनों को अपनी शोक सवेंदना व्यक्त की. सिंधिया आमपुरा में भाजपा नेता हमीर पटेल, पूर्व पार्षद एदल मावई के निवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की.