मुरैना। पहाड़गढ़ कस्बे के शासकीय विद्यालय में पदस्थ चौकीदार का वेतन निकालने के मामले में कार्रवाई की गई है. पहाड़गढ़ में पदस्थ तत्कालीन बीआरसी सहित 7 बीआरसी के खिलाफ चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना ने एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए है.
गोपाल प्रजापति नाम का चौकीदार को बिना अभिलेखों की जांच किए अधिकारियों ने वेतन भुगतान कर दिया गया. इस मामले की शिकायत के बाद जब जांच की गई तो तत्कालीन बीआरसी सहित 7 लोग दोषी पाए गए. मामले में चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना ने मुरैना डाइट में पदस्थ शासकीय रामवरन सिंह सिकरवार, जौरा नरहेला के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के रामाधार सिंह रावत, सबलगढ के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्याम सिंह भदौरिया, कैलारस विकासखंड के शिक्षाधिकारी जालिम सिंह धाकड़, मुरैना डीईओ दफ्तर में पदस्थ एडीपीसी रवीन्द्र सिंह तोमर, बानमौर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाध्यापक शिवकुमार सिंह भदौरिया और बानमौर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ संजय शिवहरे के खिलाफ एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं. ये सभी लोग बीआरसी के रूप में जनपद पहाड़गढ़ में पदस्थ रह चुके है और चौकीदार का वेतन निकालने में सबकी भूमिका अहम रही है.