मुरैना। जिले के जौरा थाना इलाके के उरहेरा गांव के पास बीती रात तेज रफ्तार में आई एक कार ने घर से खेत में पानी देने जा रहे पति पत्नी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. वही पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. उन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर भेजा गया. जहां उनकी की भी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया. पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है.
क्या है पूरी घटना: जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के खुमानी का पुरा गांव के रहने वाले मुकेश अपनी पत्नी माया के साथ खेतों में पानी देने के लिए घर से खेत पर जा रहा था. जब वह उरहेरा गांव के पास पेट्रोल पंप के पास प, हुंचा, उसी समय एमएस रोड पर तेज रफ्तार में आई एक कार ने मुकेश और माया को टक्कर मार दी. इससे मुकेश की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना की खबर सुनकर कुछ देर में ही ग्रामीण जमा हो गए. जिस पर घायल माया को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है की ग्वालियर पहुंचते ही घायल पत्नी माया की भी मौत हो गई. उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. शव को पीएम हाउस पहुंचाया. मौके से पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जौरा एसडीओपी का कहना है कि पति पत्नी पानी देने के लिए खेत पर जा रहे थे. तभी एक कार अनियंत्रित होकर पति पत्नी को टक्कर मारी. इसमें मौके पर पति की मौत हो गई और पत्नी की ग्वालियर में मौत हुई है, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.