मुरैना। जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश के साथ कई हिस्सों में ओले गिर रहे हैं. जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. बारिश एक ओर जहां रवि की फसलों के लिए फायदेमंद है, तो वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं के साथ ओला गिरने की वजह से किसानों के माथे चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं.
बुधवार से पूरे जिले में रुक- रुक कर बारिश हो रही हैं, साथ ही ओले भी गिर रहे हैं. अंचल में जहां सरसों की फसलें पकने के लिए तैयार हैं, जो ओले की वजह से बर्बाद हो सकती है.