मुरैना। शनिवार को भी जिले में GST टीमों ने अपनी कार्रवाई जारी रखी है. शुक्रवार को दो GST टीमों ने दो तेल मिलों पर छापा मारा था. करीब 30 अधिकारियों की टीम तरुण ऑयल मिल और बालाजी फूड इंडस्ट्री के दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने फैक्ट्री और फैक्ट्री मालिकों के निवास से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं. इसके अलावा पूछताछ जारी है.
टैक्स चोरी का है संदेह, देर शाम हो सकता है खुलासा
दोनों फर्मों पर उत्तर प्रदेश की फर्जी फर्मों से व्यापार के टैक्स चोरी का संदेह है. यही कारण है कि 30 सदस्यों की टीम क्रय-विक्रय को लेकर तेल मिल संचालकों से पूछताछ कर रही है. अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ कि फैक्ट्री संचालक ने उत्तर प्रदेश के किसी फर्मों से करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है. फिलहाल GST टीम के सदस्य जांच में जुटी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई एक से दो दिन और चलेगी. इसके अलावा शनिवार शाम तक ही तय हो पाएगा कि इन दोनों इंडस्ट्री संचालकों ने कितने करोड़ रुपयों की हेराफेरी की है.
पढ़ें- मुरैना में दो ऑयल मिल पर GST की टीम ने मारा छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज
ग्वालियर से आई है टीम
GST टीम ग्वालियर से कमिश्नर के निर्देशों पर आई है. ज्वाइंट कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में काम कर रही है. एक टीम इंडस्ट्री एरिया स्थित तरुण ऑयल मिल पर कार्रवाई कर रही है, तो वहीं दूसरी टीम कमिश्नर कार्यालय के सामने ग्वालियर रोड स्थित बालाजी फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
मिलान के बाद होगी कार्रवाई
GST टीम के असिस्टेंट कमिश्नर राकेश धाकड़ ने बताया कि इस जांच में उत्तर प्रदेश की दो फर्जी फर्म के नाम सामने आए हैं. यूपी की यह फर्में मध्य प्रदेश की 24 से 25 फर्मों से जुलाई 2017 से व्यापार कर रही हैं. मध्यप्रदेश की इन 25 फर्मों की लिस्ट में मुरैना की बालाजी फूड प्रोडक्ट और तरुण ऑयल मिल शामिल हैं.आरोप है कि इन दोनों फर्मो ने यूपी की फर्जी फर्मों से तीन साल में करोड़ों रुपए का व्यापार कर टैक्स की चोरी की है. इसके अलावा इन दोनों फर्मों से काफी दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनका मिलान किया जा रहा है. इस दौरान व्यापारी भी अपना पक्ष रख रहें हैं. दोनों मिलान के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.