ETV Bharat / state

मुरैना में होगा पहले गजक मीठोत्सव मेले का आयोजन, निर्माताओं में खुशी की लहर - Gajak Mithotsav Mela Morena

मुरैना के प्रसिद्ध गजक की ब्रांडिंग करने के लिए प्रशासन ने पहल की है, जिसके चलते 6 और 7 दिसंबर को गजक मीठोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गजक की जीआई टैगिंग की जाएगी.

Gajak Mithotsav Mela
गजक मीठोत्सव मेला मुरैना
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:11 AM IST

मुरैना। मुरैना को चंबल और बीहड़ों के अलावा अगर किसी चीज के लिए पहचाना जाता है, तो वो है यहां का स्वादिष्ट गजक. मुरैना के गजक का स्वाद पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहचाना जाता है. सर्दियों के समय में बनने वाले गजक का करोड़ों रुपयों का व्यापार होता है. मुरैना से ही हर रोज हजारों क्विंटल गजक बाहर शहरों में पहुंचाया जाता है, फिर भी कई जगहों पर मुरैना के गजक के नाम से गजक बेचकर ग्राहकों को बेवकूफ भी बनाया जाता है. ऐसे में अब मुरैना प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है. यहां अब गजक की जीआई टैगिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है.

गजक मीठोत्सव मेला मुरैना

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस तरह प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं, उसी क्रम में मुरैना में भी गजक उद्योग निर्मित करने के लिए जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है. इस पहल से गजक व्यापारियों में काफी खुशी है. इसके लिए दो दिवसीय गजक मेले का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें गजक की कई वरायटी लोगों को खाने के लिए मिलेंगी, साथ ही इसमें कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

मीठोत्सव में क्या होगा ?

मुरैना में 6 और 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले गजक मीठोत्सव मेले को लेकर गजक निर्माताओं में काफी उत्साह है. साथ ही जीआई टैगिंग को लेकर भी गजक व्यापारियों में काफी खुशी है. इसके होने से कहीं भी मुरैना के नाम से गजक नहीं बेची जा सकती, जिसका सीधा फायदा मुरैना के गजक निर्माताओं को मिलेगा. गजक ब्रांडिंग के लिए गजक मंडल का गठन भी किया जाएगा, जो गजक का प्रमोशन करेगा.

इस मेले के द्वारा देश और दुनिया में गजक की ब्रांडिंग कर उससे जुड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाया जाएगा. इस दो दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला कवि सम्मेलन सभी की थीम गजक ही रहेगी. इसमें जो पुरस्कार वितरण होंगे वह भी गजक की थीम पर ही होंगे.

मुरैना। मुरैना को चंबल और बीहड़ों के अलावा अगर किसी चीज के लिए पहचाना जाता है, तो वो है यहां का स्वादिष्ट गजक. मुरैना के गजक का स्वाद पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहचाना जाता है. सर्दियों के समय में बनने वाले गजक का करोड़ों रुपयों का व्यापार होता है. मुरैना से ही हर रोज हजारों क्विंटल गजक बाहर शहरों में पहुंचाया जाता है, फिर भी कई जगहों पर मुरैना के गजक के नाम से गजक बेचकर ग्राहकों को बेवकूफ भी बनाया जाता है. ऐसे में अब मुरैना प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है. यहां अब गजक की जीआई टैगिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है.

गजक मीठोत्सव मेला मुरैना

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस तरह प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं, उसी क्रम में मुरैना में भी गजक उद्योग निर्मित करने के लिए जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है. इस पहल से गजक व्यापारियों में काफी खुशी है. इसके लिए दो दिवसीय गजक मेले का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें गजक की कई वरायटी लोगों को खाने के लिए मिलेंगी, साथ ही इसमें कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

मीठोत्सव में क्या होगा ?

मुरैना में 6 और 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले गजक मीठोत्सव मेले को लेकर गजक निर्माताओं में काफी उत्साह है. साथ ही जीआई टैगिंग को लेकर भी गजक व्यापारियों में काफी खुशी है. इसके होने से कहीं भी मुरैना के नाम से गजक नहीं बेची जा सकती, जिसका सीधा फायदा मुरैना के गजक निर्माताओं को मिलेगा. गजक ब्रांडिंग के लिए गजक मंडल का गठन भी किया जाएगा, जो गजक का प्रमोशन करेगा.

इस मेले के द्वारा देश और दुनिया में गजक की ब्रांडिंग कर उससे जुड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाया जाएगा. इस दो दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला कवि सम्मेलन सभी की थीम गजक ही रहेगी. इसमें जो पुरस्कार वितरण होंगे वह भी गजक की थीम पर ही होंगे.

Intro:एंकर - मुरैना को चंबल और बीहड़ों के अलावा अगर किसी चीज के लिए पहचाना जाता है तो है यहां की स्वादिष्ट गजक। जी हां मुरैना की गजक का स्वाद पूरे देश में नहीं बल्कि विदेशों तक पहचाना जाता है। सर्दियों के समय में बनने वाली गजक का करोड़ों रुपयों का व्यापार होता है मुरैना से ही हर रोज हजारों क्विंटल गजक बहार शहरों में पहुंचाई जाती है। पर फिर भी कई जगहों पर मुरैना की गजक के नाम से गजक बेचकर ग्राहकों को बेवकूफ बनाया जाता है। जिसको लेकर अब मुरैना प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है गजक की जीआईटैंगिंग की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस तरह प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं उसी क्रम में मुरैना में भी गजक उद्योग निर्मित करने के लिए जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है। इस कार्यक्रम से गजक व्यापारियों में सरकार के प्रति काफी खुशी है साथ ही दो दिवसीय गजक मेले का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें गजक की कई वैरायटी लोगों को खाने के लिए मिलेंगी साथ ही इसमें कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।


Body:वीओ1 - मुरैना में 6 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गजक मिठोत्सव मेले को लेकर गजक निर्माताओं में काफी उत्साह है। मेले में बाहर से कई लोगों को बुलाया गया है जिनको गजक की 20 वैरायटी लोगों को टेस्ट करने के लिए मिलेगी। साथ ही जीआईटैंगिंग को लेकर भी गजब व्यापारियों में खुशी की लहर है। इसके होने से कहीं भी मुरैना के नाम से गजक नहीं बेची जा सकती जिसका सीधा फायदा मुरैना के गजक निर्माताओं को मिलेगा।

बाइट1 - आकाश शिवहरे - गजक निर्माता।


वीओ2 - मुरैना में गजक मंडल का गठन भी किया जाएगा जिसके जरिए गजक की ब्रांडिंग और प्रमोशन भी किया जाएगा। साथ ही दो दिवसीय मेले का आयोजन कर देश और दुनिया में गजब की ब्रांडिंग कर उससे जुड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। दो दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम,महिला कवि सम्मेलन सभी की थीम गजक ही रहेगी। इसमें जो पुरस्कार वितरण होंगे वह भी गजक की थीम पर ही होंगे।


बाइट2 - प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना।


Conclusion:वीओ3 - मुरैना की गजक को रजिस्टर कराने से इसका लाभ मुरैना के व्यापारियों को मिलेगा। मुरैना के नाम से बेचने वालों पर भी बाहर अंकुश लगेगा। इसे लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं अब इस बार शहर के लोगों को गजक के इस मेले के जरिए एक अलग तरह के आयोजन को देखने का मौका भी मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.