मुरैना। जिले में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 लाख रुपए की चांदी और सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही लूट में उपयोग की गई दो बाइकें भी पुलिस ने बरामद की हैं. इस गैंग ने 22 सितंबर की रात सबलगढ़ थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूट को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित भी किया था.
पुलिस के अनुसार गिरोह के अभी 5 और आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. 22 सितंबर को अज्ञात बदमाशों द्वारा सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी के हाथ में गोली मारकर 18 लाख से अधिक की लूट को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद सबलगढ़ में व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया था. मामले में पुलिस ने विशेष दल गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी.
पकड़े गए आरोपियों से 14 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना, 18 लाख से अधिक के गहने और लूट में इस्तेमाल हुई दो बाइक भी बरामद कर ली हैं.
पुलिस के अनुसार इन आरोपियों द्वारा हाल ही में हुई ग्वालियर और दतिया की लूट की घटनाओं को भी अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. बाकी पांच फरार आरोपियों पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है और उनकी तलाश जारी है.