मुरैना। जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 3 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कटेंनर ने 2 बाइक सवारों को पीछे टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के धौलपुर जिले के नीव बसई गांव का निवासी रंजीत जाटव अपने 5 भाईयों के साथ बीती शाम मुरैना के बंधा हेतमपुर गांव में मजदूरी के लिए आया था. मजदूरी करके जब वे दो बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.
हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल 2 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. इनमें से एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में से 2 नाबालिग भी हैं. वहीं 4 मतृकों में तीन सगे भाई हैं. घटना के बाद चालक कंटेनर घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.