ETV Bharat / state

मुरैना: चंबल नदी से रेत का अवैध परिवहन करते पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अम्बाह से पूर्व कांग्रेसी विधायक सत्यप्रकाश के बेटे सुनील सखवार को गिरफ्तार किया. विधायक के बेटे के पास पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की.

former mla's son arrested for illegally transporting sand
अवैध परिवहन करते पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:30 PM IST

मुरैना। चंबल नदी से अवैध रेत के खनन के मामले में अम्बाह से पूर्व कांग्रेसी विधायक सत्यप्रकाश के बेटे सुनील सखवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई के दौरान विधायक के बेटे ने रौब झाड़ने की भी कोशिश की.


चंबल में रेत का अवैध परिवहन करते हैं रसूखदार

जिले में चंबल नदी के रेत के अवैध उत्खनन के मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं. पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे को अवैध रेत का परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. अम्बाह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थी मलबसई की ओर से चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली महासुख का पुरा गाँव की ओर ले जाया रहा है. सूचना पाकर जब पुलिस ने महासुख के पुरा में दबिश दी तो ग्रामीणों ने बताया कि चंबल के रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पल्लूपुरा गांव की ओर गई है. पलिस ने पीछा करते हुए रास्ते में नहर के पास माफियाओं को घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी से घबराकर चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पलटने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे पहले ही दबोच लिया.

पढ़ें: पुलिस को देख भागे रेत माफिया, पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त

ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहे आरोपी ने खुद को पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखबार का बेटा बताते हुए पुलिस पर खूब रौब झाड़ा. पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ चालक को पकड़कर थाने ले आई. जहां अम्बाह थाना पुलिस ने पूर्व विधायक सत्यप्रकाश के बेटे सुनील सखबार पर खनिज चोरी और अवैध रेत का परिवहन का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया है.

मुरैना। चंबल नदी से अवैध रेत के खनन के मामले में अम्बाह से पूर्व कांग्रेसी विधायक सत्यप्रकाश के बेटे सुनील सखवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई के दौरान विधायक के बेटे ने रौब झाड़ने की भी कोशिश की.


चंबल में रेत का अवैध परिवहन करते हैं रसूखदार

जिले में चंबल नदी के रेत के अवैध उत्खनन के मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं. पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे को अवैध रेत का परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. अम्बाह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थी मलबसई की ओर से चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली महासुख का पुरा गाँव की ओर ले जाया रहा है. सूचना पाकर जब पुलिस ने महासुख के पुरा में दबिश दी तो ग्रामीणों ने बताया कि चंबल के रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पल्लूपुरा गांव की ओर गई है. पलिस ने पीछा करते हुए रास्ते में नहर के पास माफियाओं को घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी से घबराकर चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पलटने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे पहले ही दबोच लिया.

पढ़ें: पुलिस को देख भागे रेत माफिया, पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त

ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहे आरोपी ने खुद को पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखबार का बेटा बताते हुए पुलिस पर खूब रौब झाड़ा. पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ चालक को पकड़कर थाने ले आई. जहां अम्बाह थाना पुलिस ने पूर्व विधायक सत्यप्रकाश के बेटे सुनील सखबार पर खनिज चोरी और अवैध रेत का परिवहन का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.