मुरैना। पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने एसपी ऑफिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने 3 दिन पहले कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चेक दिया था. जिस पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. जिसमें उनसे सवाल पूछा गया था कि "35 करोड़ रुपए लेकर सिर्फ एक लाख रुपए कोरोना पीड़ितों के लिए बाकी रुपए से क्या वेयर हाउस का कर्जा भर दिया".
विधायक का आरोप है कि 29 मार्च को ये युवक उनके घर के सामने से निकल रहे थे. तभी उन्होंने आरोपियों को रोककर पोस्ट के बारे में पूछा. तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद उन्होंने एसपी से शिकायत की है.