मुरैना। नागिरकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी ने जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है. इस क्रम में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और रणनीति से सभी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून अब लागू हो चुका है और इसमें किसी भी तरह का कोई संशोधन करना या वापस लेने का प्रश्न ही नहीं उठता.
कांग्रेस पर हमला करते हुए, उन्होंने कहा कि केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस कानून का विरोध किया जा रहा है. शांति के यज्ञ में षडयंत्र का घी डालने का काम विपक्ष कर रहा है. लाल सिंह आर्य ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पहले पहली बार नहीं आया है. इससे पहले 1947 से लेकर अब तक यह 9वीं बार लाया गया है, जिसमें 7 बार कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार रही.
किसी धर्म के खिलाफ नहीं कानून
कांग्रेस और वामपंथी विचारधारा के राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, यह दोनों दल अलगाववादी और चरमपंथी संगठनों से मिलकर देश में भ्रम फैलाकर अशांति का वातावरण पैदा करने की तैयारी में लगे हैं. इसलिए सीएए का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कानून किसी जाति, धर्म के खिलाफ नहीं है.
कांग्रेस फैला रही गलत जानकारी
लाल सिंह आर्य ने कहा कि, यह कानून धार्मिक रूप से प्रताड़ित किए जा रहे पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, फारसी, जैन, बौद्ध और ईसाई धर्म के लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है. इस कानून में देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता छीलने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके बाद भी कांग्रेस जनता के बीच गलत जानकारी फैला रही है.