ETV Bharat / state

कोरोना संकट में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से लोगों को मिले राहत- पूर्व मंत्री

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:55 PM IST

लॉकडाउन से जहां लोग बेहद परेशान हैं, तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने टेंशन बढ़ा रखी है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार से पेट्रोल और डीजल से वैट हटाए जाने के लिए पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने मांग की है.

Former Minister Brijendra Singh Rathore
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर

मुरैना। पूरे देश में लगातार महंगाई की मार से आम जनता परेशान होती जा रही है. पहले जहां कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते जारी लॉकडाउन ने लोगों की बैंड बजा रखी है, तो वहीं पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से जनता के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिसके लिए केन्द्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी जिम्मेदार है.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने प्रदेश में डीजल और पेट्रोल पर अलग से लगाए गए वैट को गलत बताते हुए सरकार से कहा कि इसे हटाया जाना चाहिए, जिससे जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. उनके अनुसार इस समय जब दुनिया में कच्चे तेल के भाव सबसे कम हैं, उस समय प्रदेशभर के लोगों को पेट्रोल-डीजल पर अलग से वैट देना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए इसे वापस लेने की बात कही है.

मुरैना। पूरे देश में लगातार महंगाई की मार से आम जनता परेशान होती जा रही है. पहले जहां कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते जारी लॉकडाउन ने लोगों की बैंड बजा रखी है, तो वहीं पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से जनता के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिसके लिए केन्द्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी जिम्मेदार है.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने प्रदेश में डीजल और पेट्रोल पर अलग से लगाए गए वैट को गलत बताते हुए सरकार से कहा कि इसे हटाया जाना चाहिए, जिससे जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. उनके अनुसार इस समय जब दुनिया में कच्चे तेल के भाव सबसे कम हैं, उस समय प्रदेशभर के लोगों को पेट्रोल-डीजल पर अलग से वैट देना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए इसे वापस लेने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.